लाडली बहन योजना के पैसे सर्वसामान्य जनता की मेहनत के हैं
बच्चू कडू ने सांसद धनंजय महाडिक पर साधा निशाना
गोंदिया/दि.11– लाडली बहन योजना के पैसे किसी के बाप के नहीं है. आम जनता मेहनत कर पैसा कमाती है और सरकार को टैक्स देती है. यह पैसा जनता की मेहनत का है, ऐसा प्रहार जनशक्ति अध्यक्ष बच्चू कडू ने सांसद धनंजय महाडिक के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा. साथ ही उन्होंने प्रफुल्ल पटेल को भी खरी-खोटी सुनाई.
उल्लेखनीय है कि भाजपा सांसद धनंजय महाडिक ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि अगर लाडली बहन योजना की लाभार्थी कांग्रेस सभा में दिखाई दे तो उनकी तस्वीर खींचे और मुझे बताए. हम उसकी व्यवस्था करेंगे. सांसद महाडिक के इस विवादित बयान पर प्रहार जनाशक्ति के संस्थापक अध्यक्ष बच्चू कडू ने कहा कि लाडली बहन योजना के अंतर्गत दिया जानेवाला पैसा किसी के बाप का नहीं है. सर्व सामान्य नागरिक जो टैक्स भरते है. उन्हीं का पैसा है. लाडली बहन योजना किसने मांगी थी. हमने दूध और कृषि उपज के भाव मांगे थे. किंंतु सरकार को यह उचित नहीं लगा. सरकार ने वोटों के लिए लाडली बहन योजना शुरू की है. अब लाडली बहने ही सरकार को सबक सिखायेंगी.
प्रफुल्ल पटेल के घर के सामने करेंगे आंदोलन
बच्चू कडू ने प्रफुल्ल पटेल को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रफुल्ल पटेल हमें धमकियां न दें. अन्यथा उनके घर के सामने ही आंदोलन करेंगे. बच्चू कडू ने आगें कहा कि प्रफुल्ल पटेल हमें आंडू-पांडू न समझे. प्रफुल्ल पटेल ने अर्जुनी मोरेगांव के विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे से कहा था कि इस क्षेत्र के ठेकेदारों के पैसे राज्य सरकार रोकेगी. इस बात पर बच्चू कडू ने कहा कि प्रफुल्ल पटेल जैसे नेता धमकी देंगे तो हम सहन नहीं करेंगे. अगर फिर से धमकी दी गई तो उनके घर के सामने आंदोलन किया जायेगा. प्रफुल्ल पटेल मर्यादा न छोडे. अगर मर्यादा छोडी तो उनकी अपेक्षा हम ज्यादा भारी है. बच्चू कडू ने कहा कि प्रफुल्ल पटेल पिछले कई दिनों से गोंदिया जिले में टिेके हुए है. अगर इतना समय विकास के लिए दिया होता तो आज इसकी जरूरत नहीं पडती. प्रफुल्ल पटेल केन्द्रीय मंत्री थे. उलट- पलट के बाद भी सत्ता उनके पास रही है. सत्ता के बिना इनसे रहा नहीं जा सकता. प्रफुल्ल पटेल ने किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं किया है.