नागलिया राम मंदिर में वानरराज ने अर्पित किया नैवेद्य

अमरावती/दि.7– शहर के प्रतिष्ठित नागरिक हरिराम जी चोरूलालजी नागलिया द्बारा 31 वर्ष पूर्व स्थापित किए गये श्रीराम मंदिर में गत रोज रामनवमी का पर्व बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जहां पर कल सुबह से ही भाविक श्रध्दालुओं की अच्छी खासी भीड लगी हुई थी. लेकिन सभी लोग उस समय हैरत में पड गये. जब अचानक ही एक बंदर मंदिर में घुस आया. जिसने बडे ही श्रध्दाभाव के साथ राम दरबार का दर्शन करते हुए भगवान के चरणों में प्रसाद भी अर्पित किया. इस समय कई भाविक श्रध्दालुओं ने इस पूरे नजारे को अपने मोबाइल कैमरों के जरिए फोटो व वीडियों में कैद किया और पूरा परिसर जय श्रीराम व बजरंग बली की जय के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा. इस समय भाविक श्रध्दालुओं में चर्चा रही कि वानरराज के रूप में स्वयं बजरंग बलि का इस मंदिर में आगमन हुआ था. जिन्होंने अपने आराध्य भगवान श्रीराम का दर्शन व पूजन करते हुए भगवान को भोग अर्पित किया.