अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘चैत्र का महीना आयी है गणगौर बाया….’

राठी परिवार का सुंदर गणगौर बिंदोरा

* इसर- गौरा की सुंदर प्रतिमाएं स्थापित
अमरावती/ दि. 25- नगर की गलियों में गणगौर बिंदोरे के सुंदर आयोजन हो रहे हैं. जिसके कारण ठेठ राजस्थान का आभास हो रहा है. वातावरण में गणगौर गीतों की गूंज है. जैसे- ‘चैत्र का महीना आया आयी है गणगौर बाया….हे जवारा छोरियां पूज गणगौर …., सुसराजी म्हाने गौर मंगाई दो, सासुजी म्हाने गौर सजाई दो…..’सातुर्णा में संतोष राठी परिवार के यहां धूमधाम से गणगौर की स्थापना हुई. उसी प्रकार शीतला माता मंदिर से बैंड बाजे के साथ गणगौर का बिंदोरा बडे उल्लास और उमंग से निकाला गया. राठी परिवार की महिलाओं के साथ ही सखी सहेलियों ने भी बिंदोेरे में गीत गाते और गीतों पर नृत्य कर अपना आनंद व्यक्त किया. बडा ही उत्साहपूर्ण और मानो मारवाड जैसा लग रहा था.
रजनी राठी, पूजा राठी, दीया राठी, मंजू राठी, रचना राठी, संगीता खंडेलवाल, सुनीता वर्मा, दुर्गा मंत्री, चंदा भूतडा, रश्मी जाखोटिया, अरूणा राठी, वंदना राठी, सीमा राठी, शौर्य राठी, भारतीय आसोपा, रत्ना बंग, स्वाधीन राठी, कंचन चांडक, संतोष सारडा, राखी आसोपा, प्रेरणा सादानी, संतोष शर्मा, रेखा जाजू, ज्योति भंडारी, अनीता जांगीड, उर्मिला गांधी, प्रीति अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, किरण सरबेरे, रंजन राठी, पूजा जांगीड, संध्या गांधी, सपना शर्मा, माधुरी चांडक, मानसी चांडक,स्नेह बावरकर, कोमल झंवर, कृतिका मंत्री, किरण मंत्री, प्रमीला चांडक, रूकमा मंत्री, दीपिका गांधी, चित्रा राकेचा, शीतल राठी, कल्पना भैया, सीमा तापडिया, रेखा शर्मा, शीला डागा, वीणा चांडक, कीर्ति चांडक, तृप्ती मूंधडा, नीति झंवर, अश्विनी झंवर, प्राची झंवर, निकीता चांडक, चंदा चांडक सभी ने बिंदोरे में उत्साह से भाग लिया. ढोल ताशे की थाप पर थिरककर और गणगौर गीत गाकर ईसर और गणगौर की प्रतिमाएं राठी निवास पर स्थापित की. बडा उत्साह और उल्लास देखा गया. राठी परिवार ने मिष्ठान्न से सभी की अगवानी की.

Back to top button