अमरावती / प्रतिनिधि दि.25 – डॉ. बाबासाहब आंबेडकर संशोधन व प्रशिक्षण संस्थान पुणे की ओर से जाति वैधता प्रमाणपत्र पाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए वेबीनॉर के जरिये जनजागृति करने की सूचनाएं दी गई. जिसके तहत जिला जाति प्रमाणपत्र पडताल समिती की ओरे से गुरूवार को जूम ऍप के जरिये ऑनलाईन वेबीनॉर का आयोजन किया गया. इस वेबीनॉर में कक्षा 12 वीं में पढनेवाले, तकनीकी अभियांत्रिकी के छात्र, व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के इच्छूक छात्र के अलावा पालक, प्रशिक्षक और जाति पडताल प्रमाणपत्रों का कामकाज संभालनेवाले महाविद्यालयीन कर्मचारियों ने सहभाग लिया. इस वेबीनॉर में छात्रों ने शामिल होकर अपने सवाल और दिक्कतों को प्रस्तुत किया. वेबीनॉर में समिती के उपायुक्त तथा सदस्य सुनील वारे पुणे से ऑनलाईन मौजूद थे. वहीं संशोधन अधिकारी दीपा हेराले भी शामिल हुई. उन्होंने जाति प्रमाणपत्र पडताल संबंधित जानकारी दी. विधि अधिकारी रितु तराल ने जाति प्रमाणपत्र पडताल प्रक्रिया को लेकर पीपीटी का स्पष्टीकरण किया. इसी दौरान सुमति सोनटक्के ने छात्रों के सवालों का जवाब देकर ऑनलाईन प्रक्रिया में आवेदकों ने आवेदन कैसे पेश करना चाहिए, इसकी जानकारी दी. उक्त वेबीनॉर के तकनीकी पहलुओं के लिए अमन नाचोने की मदद मिली. शालीनी गायगोले और विजय वानखडे ने वेबीनॉर के प्रचार का कामकाज देखा.