अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक चर्चा विमानतल की

टिकट बुकींग करवा आपस में खूब शेयर

* अमरावती के लोग उडकर मुंबई जाने आतुर
* 18 अप्रैल की भी 67 सीटें ऑक्युपायी
अमरावती/दि.9- यह कोई कहने वाली बात नहीं कि अमरावती जैसे छोटे शहर के लोग हवाई जहाज की यात्रा करने के लिए आतुर है. मंगलवार को अलायन्स एयर की 16 अप्रैल से नियमित फ्लाइट का टाइम टेबल घोषित होते ही 20 मिनट में सभी 72 स्थान बुक हो गए. अब शहर के बाशिंदे सोशल मीडिया पर केवल और केवल विमानतल तथा उडने वाली पहली फ्लाइट की चर्चा में मशगुल है. कुछ लोगों ने पहली फ्लाइट के लिए अपने टिकट की फोटो शेयर कर प्रसन्नता को व्यक्त किया. वहीं अनेक व्यापारी क्षेत्र के लोगों ने फ्लाइट की टाइमिंग पर प्रश्न भी अभी से उठाना शुरु कर दिए.
* अमरावती मंडल से अनेक ने किए शेयर
बेलोरा में बने विमानतल के लोकार्पण हेतु मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पधार रहे हैं. उनके साथ अन्य मंत्रियों के आने की संभावना है. मंगलवार से अमरावती में विमानतल और विमान सफर का बुखार सिर चढकर बोला. अनेक लोगों ने टिकट बुक कराने और टिकट की कॉपी शेयर करने में होड की. अमरावती मंडल को भी अनेक पाठकों ने अपने टिकट कन्फर्म हो जाने की खुशी व्यक्त की. उसी प्रकार सोशल मीडिया के समूह में भी इसी की चर्चा हो रही है. लोग आपस में 18 और फिर आगे की तारीखों की फ्लाइट बुकींग की चर्चा करते देखे गए हैं.
* 18 को अब मात्र पांच सीट खाली
18 अप्रैल की अमरावती मुंबई उडान में अब केवल पांच सीटें रिक्त होने की जानकारी अलायन्स एयर के कस्टमर केयर ने दी. साथ ही यह भी बताया कि, शुरुआती किराया 2000-2200 रुपए बताया गया है. किंतु शुक्रवार 18 अप्रैल की फ्लाइट का किराया 4063 रुपए बुधवार सुबह एयरलाइन कंपनी के अधिकारी ने बतलाया. यह भी कहा गया कि समय पर इसमें और बढोतरी हो सकती है. विमानन मंत्रालय एयरलाइन कंपनी को समय पर शुल्क निर्धारण की छूट देता है.
* टाइमिंग की चर्चा
बिजीलैंड व्यापारी असो. के प्रवक्ता सुरेश केवलरामानी ने अलायन्स एयर की अ‍ॅड की चर्चा अमरावती मंडल से की. इस विज्ञापन में अमरावती-मुंबई उडानों की समयसारिणी में दोपहर के टाइमिंग का उल्लेख है. केवलरामानी ने कहा कि, इस प्रकार के टाइमिंग व्यापारियों और उद्यमियों को सुट नहीं होंगे. केवलरामानी ने टाइमिंग बदलने की गुहार अभी से लगा दी हैं. उनका कहना है कि, व्यापारियों को किसी कार्यवश मुंबई जाना पडा तो वे फ्लाइट तभी लेंना पसंद करेंगे जब सवेरे जाकर शाम को अमरावती लौटने की सुविधा होगी. अभी घोषित शेड्यूल में दोपहर 4.50 बजे मुंबई जाने वाले व्यापारियों की संख्या सीमित रहने की आशंका भी बिजीलैंड असो. के प्रवक्ता केवलरामानी ने व्यक्त की. उन्होंने कहा कि, मुंबई जाकर एक दिन में काम निपटा कर आने के लिए दुरंतो एक्सप्रेस अभी बेहतर और सुविधापूर्ण है.
* खुशी का पारावार नहीं
इस बीच अमरावती के सामान्य लोगों ने विमानतल के ऑपरेटिव होने की खुशी सोशल मीडिया और मीडिया से शेयर की है. अधिकांश सुविज्ञ पाठकों ने अमरावती मंडल से चर्चा में कहा कि, आज भले ही केवल मुंबई के लिए छोटे विमान उड रहे हैं, भविष्य में अन्य शहरों के लिए भी सुविधा हो सकती है. उसी प्रकार अब किसी आपात स्थिति में भी बेलोरा में बना विमानतल उपयोगी रहेगा. एक पाठक ने कहा कि विमानतल की अहमियत अगले वर्ष बढ जाएगी जब यहां पायलट प्रशिक्षण केंद्र शुरु हो जाएगा. इस पाठक के अनुसार पायलट ट्रेनिंग के लिए न केवल भारतवर्ष अपितु पासपडोस के मुल्कों से भी प्रशिक्षणार्थी आएंगे.

Back to top button