अमरावतीविदर्भ

अपनी कोरोना पॉजीटिव बच्ची के लिए मां ने उठाया खतरा

बच्ची को अकेला छोडने के लिए नहीं हुई तैयार

  • आयसोलेशन सेंटर में बच्ची ने जीता सभी का दिल

अमरावती गत रोज यहां के कोविड कोरोंटाईन सेंटर में एक महिला अपने साथ १४ माह की छोटी बच्ची को लेकर पहुंची. इस समय महिला के मुंह पर मास्क बंधा हुआ था. वहीं छोटी बच्ची बिना मास्क के इधर से उधर घुम रही थी और किसी भी एक स्थान पर रूक नहीं रही थी. ऐसे में उस बच्ची की मां उसे अपनी गोद में लेकर यहां से वहां घुम रही थी. इस संदर्भ में पूछताछ करने पर पता चला कि, वह छोटी बच्ची कोरोना संक्रमित पायी गयी है और इतनी छोटी बच्ची को अकेले इलाज के लिए भेजना संभव नहीं रहने के चलते उसकी मां अपनी जान का खतरा उठाकर अपने कलेजे के टुकडे के साथ कोरोंटाईन सेंटर में भरती होने हेतु पहुंची है. कोरोना काल के दौरान ऐसी स्थिति से कई माताओं को २-४ होना पडा है, जब उनके बच्चे कोरोना संक्रमित पाये गये.

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय सरस्वती कालोनी निवासी ३० वर्षीय महिला के परिवार में १४ में से ५ लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. जिसमें उसकी डेढ वर्षीय बच्ची का भी समावेश रहा. जिसके बाद इस परिवार के सभी सदस्यों को यहां के डॉ. ढोले होमिओपैथीक कालेज के कोविड केयर सेंटर में लाया गया. जहां पर छोटी बच्ची के साथ उसकी मां भी पहुंची. यहां सभी पॉजीटिव मरीजों को आयसोलेशन के तहत रखा गया, लेकिन अपनी डेढ वर्ष की छोटी बच्ची के लिए कोरोना निगेटीव रहनेवाली मां का दिल बडा बेचैन हो उठा और इस महिला ने अपनी बच्ची के साथ रहने का निर्णय लिया. परिवार के पांच लोग इसी स्थान पर आयसोलेशन के तहत रखे जाने के चलते कोरोना के खतरे से पूरी तरह अंजान वह छोटी बच्ची यहां पर हंसते-खेलते हुए जमकर उधम मचा रही है और उसकी बालसुलभ हरकतों ने सभी को अपना बना लिया है. महज ४८ घंटे के भीतर इस बच्ची ने इस आयसोलेशन सेंटर में नये रिश्ते-नातों के साथ अपना एक नया परिवार बना लिया है. साथ ही हर कोई कामना कर रहा है कि, यह बच्ची जल्द से जल्द ठीक होकर अपने घर लौटे और कोरोना संक्रमित नहीं रहने के बावजूद आयसोलेशन सेंटर में रह रही उसकी मां भी पुरी तरह से सुरक्षित रहते हुए अपनी बच्ची को लेकर अपने घर जाये.

Related Articles

Back to top button