महावितरण कर्मचारियों का विविध मांगों को लेकर ठिया आंदोलन
7 मार्च को मुंबई में धरना आंदोलन करने की दी चेतावनी
अमरावती/दि.3 – स्थानीय शिवाजी नगर स्थित महावितरण कंपनी के कार्यालय के सामने कर्मचारियों ने विविध मांगों को लेकर नारेबाजी कर सभा आयोजित की. इस समय कर्मचारियों ने कंपनी में भर्ती प्रक्रिया तत्काल मंजूर किए जाने की मांग की. वहीं महावितरण में पदोन्नति के दौरान अधिकारियों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ भी न्याय की गुहार लगाई. साथ ही कंपनी को निजी हाथों में जाता देख इसके खिलाफ भी संगठन ने तीव्र रोष जताया.
विगत कुछ दिनों से महावितरण के अधिकारी, कर्मचारी बेहद तनावपूर्ण परिस्थिति से गुजर रहे हैं. इतना ही नहीं, कर्मचारियों का बीमा काटने की जिम्मेदारी संबंधित कंपनी की है. फिर भी कर्मचारियों के वेतन से ही पगार काटा जा रहा है. इन मांगों को लेकर महावितरण कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की गई.
इस समय सौंपे गए निवेदन में चेतावनी दी गई है कि यदि मांगें पूरी नहीं की गई तो आगामी 7 मार्च को मुंबई के मुख्य कार्यालय पर धरना आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान संगठन की ओर से केंद्रीय कार्याध्यक्ष एस.के. हनवते, अरविंद बोंद्रे, रोशन बनसोड, राहुल सांभारे, धनंजय दामोदर, हर्षपाल सावतकर आदि उपस्थित थे.