मनपा कर्मचारियों का आंदोलन स्थगित
अमरावती/दि.२८ – दीपावली के पहले महानगरपालिका कर्मचारियों को ६ वां वेतन आयोग बकाया राशि तत्काल दी जाएं. अन्यथा किसी भी समय कर्मचारी संगठन द्वारा बेमियादी अनशन शुरु किया जाएगा. ऐसी चेतावनी महानगपालिका कर्मचारी संघ द्वारा दी गयी थी. लेकिन प्रशासन के साथ हुयी सकारात्मक बैठक के बाद कर्मचारी संगठन ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया. संगठन के महासचिव प्रल्हाद कोतवाल द्वारा जारी की गयी विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रशासन के साथ सकारात्मक चर्चा की गयी है.
जिसके बाद ६ वां वेतन आयोग २००६ से लेकर ३० अप्रैल २०१० तक सरकारी नियमों के मुताबिक ६ वां वेतन आयोग की बकाया राशि पर कार्रवाई की जाए. मनपा में कार्यरत सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दीपावली से पूर्व ८ नवंबर २०२० तक ६ वां वेतन आयोग का बकाया ११ हजार रुपए रकम अदा की जाएगी व मार्च २०२१ तक ६ वां वेतन आयोग की बकाया राशि भी अदा की जाएगी. ऐसे निर्णय संगठन की ओर से लिए गए. गौरतलब है कि दीपावली से पूर्व मनपा कर्मचारी संगठन द्वारा कामबंद आंदोलन की चेतावनी दी गयी थी. जिसके चलते प्रशासन में हलचल मच गयी थी. ऐन कोरोना के संकटकाल में कर्मचारियों द्वारा ६वां वेतन आयोग बकाया राशि को लेकर किए गए दबावतंत्र के कारण मनपा प्रशासन ने बैठक आयोजित की. जहां संगठन के मुख्य पदाधिकारी को तत्काल इस मांग पर सकारात्मक फैसला किए जाने के कारण संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पुकारा गया अपना आंदोलन पीछे लिया.