अमरावतीमुख्य समाचार

प्रहार का कामगार उपायुक्त के कक्ष में ठिय्या आंदोलन

कामगार कल्याण के तहत स्कॉलरशीप तत्काल उपलब्ध कराये

* प्रहार जनशक्ति पार्टी की कामगार उपायुक्त से मांग
अमरावती/ दि.14– पूरे अमरावती जिले के निर्माण कार्य कामगार कल्याण अंतर्गत आने वाली स्कॉलरशीप तत्काल प्रदान की जाए, ऐसी मांग को लेकर ठिय्या आंदोलन करते हुए प्रहार जनशक्ति पार्टी ने कामगार उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने बताया कि, आप के कार्यालय में 29 सितंबर 2021 को पत्र दिया गया था. उस समय पूरे मामले की समस्या का 15 दिन के अंदर हल निकालने का आश्वासन दिया था. मगर इस बात को छह माह बीत चुके है. फिर भी स्कॉलरशीप के बारे में किसी भी तरह का ठोस कदम नहीं उठाए गए. उपरोक्त मांग पूरी करने के लिए प्रहार कामगार संगठना, सभी मजदूर व उनके पालकों के साथ आज प्रहार के पदाधिकारियों ने कामगार उपायुक्त के कक्ष में ठिय्या आंदोलन किया. इस समय प्रहार के कामगार जिलाध्यक्ष गौरव ठाकरे, जिला उपाध्यक्ष सिध्दार्थ गवई, कामगार मार्गदर्शक अजय वाकोडे समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button