अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आर एस एस का पथ संचलन
सिंधी कैंप में फूलों की पंखुड़ियों से बरखा कर स्वागत किया गया
अमरावती-/ दि.16 अमृत महोत्सव के उपलक्ष में सोमवार की शाम 5 बजे नई बस्ती स्थित स्वराज्य मंडल से आरएसएस संगठन द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया था. बता दें कि मातृभूमि के लिए नि:स्वार्थ सेवा करने वाला भारत का एक संस्कृत संगठन आरएसएस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन जो व्यापक रूप से भारत के सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी का पैतृक संगठन है, ने सर्वप्रथम राष्ट्रगान के पश्चात जय हिंद, वंदे मातरम- के नारे लगाते हुए यह रैली जयस्तंभ चौक, छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, आजाद चौक, सिंधी कैंप – मैं भारतीय सिंधु सभा युवा विंग के शैलेंद्र मेघवानी, प्रकाश सिरवानी, अशोक दुल्हानी, दीपक पंजवानी, राहुल मंसद, जय गिडवानी, महिला मातृशक्ति-सतनाम कौर हुड़ा, तृप्ति वाठ, रोशनी वाकले, गुरमीत सिंह, हुडा, बलराम उत्तमानी, अन्य कार्यकर्ताओं ने आरएसएस के पथ संचलन का फूलों की पंखुड़ियों से बरखा कर स्वागत किया गया. उसके बाद यह पथ संचलन पवन नगर, राम मंदिर ( झिरी ) लड्ढा प्लाट, वापस स्वराज्य मंडल पहुंचा. वहां पर पंकज कटारिया द्वारा स्वागत किया गया. इस समय प्रमुख रूप से शिवराय कुलकर्णी, डॉ. वीरेंद्र ढोबळे, किशोर जाधव, नरेश धामाई, राजू देवड़ा, नितिन कटारिया, संजय कटारिया, अन्नु शर्मा, उमेश नीलगिरे, बल्लू शर्मा, अमित मिश्रा, सोहन चंदन, देव कटारिया, महेंद्र देवड़ा, सोनू पातल वंशी, प्रदीप वरवे, कैलाश मराठे, शिवलाल बिशने, सहित अनेक संख्या में आरएसएस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.