अमरावती

प्रहार का आंदोलन, महावितरण अभियंता की कुर्सी निकाली बाहर

दर्यापुर में वडतकर का नेतृत्व

दर्यापुर/येवदा/दि.4- दर्यापुर तहसील के येवदा, वडनेर गंगाई गांव के म.रा.वि.वि. कंपनी द्वारा जनता को परेशान करने वाली समस्याओं का निपटारा करने के लिए प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से प्रदीप वडतकर, आकाश घटाले के नेतृत्व में कार्यकर्ता येवदा के विद्युत मंडल के कार्यालय में धमके. उस समय मात्र कनिष्ठ अभियंता कचरुलाल कोकणे विद्युत कार्यालय में उपस्थित न रहने के कारण प्रहार जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कचरुलाल कोकणे की कुर्सी बाहर निकालकर कुर्सी को निवेदन चिपकाया. घोषणाबाजी करते हुए विद्युत मंडल के विरोध में रोष व्यक्त किया.
पश्चात दर्यापुर के उप विभागीय अभियंता चेतन मोहोकार के कक्ष में प्रहार कार्यकर्ताओं ने ठीया आंदोलन किया. येवदा की समस्या हल करने बाबत चर्चा की. चेतन मोहोकार ने समाधानकारक उत्तर नहीं दिए. जिसके चलते प्रहार कार्यकर्ता आक्रमक हुए. उपविभागीय अभियंता चेतन मोहोकार के कक्ष में विद्युत मंडल के विरोध में घोषणाबाजी करते हुए मंडल का निषेध करते हुए समस्या 15 दिनों में हल करने की बात कही. अन्यथा 15 मई को कार्यालय में उग्र स्वरुप का आंदोलन करने हेतु उपविभागीय अभिंयता चेतन मोहोकार को निवेदन सौंपा.
निवेदन देते समय प्रहार के प्रदीप वडतकर, आकाश घटाले, सोमेश नवलकार, आनंद मोहोरकार, गोपाल नवलकार, सैयद असलम, गोपाल लहाले, अनिकेत घटाले, ऋषिकेश घटाले, चेतन घटाले, नंदू तांबले, वैभव नवलकार, विजय काले, महेश सूर्यवंशी, तेजस पातोंड, साहिल कानकिरड, गजानन नवलकार, रणजीत लाखे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button