26 मार्च को शहर जिला कांग्रेस कमेटी का ठीया आंदोलन
अध्यक्ष बबलू शेखावत के नेतृत्व में जताया जाएगा निषेध
अमरावती/दि.23 – केंद्र की भाजपा सरकार द्बारा पारित किए गए तीन कृषि कानून के विरोध में पिछले तीन महीनों से दिल्ली की सीमा पर किसान संघर्ष समिति द्बारा देशभर के किसानों के साथ आंदोलन कर किया जा रहा है. किसान आंदोलन समिति ने 26 मार्च को भारत बंद का आहवान किया है. इस बंद के समर्थन मेेंं प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्बारा राज्यस्तरीय धरना आंदोलन करने का निर्णय प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष नाना पटोले के नेतृत्व में लिया गया है. जिसमें 26 मार्च को प्रदेश के हर जिले व तहसील मुख्यालय पर ठिया अांदोलन कांगे्रस कमेटी द्बारा किया जाएगा.
इसी श्रृंखला में शहर में भी इर्विन चौक पर स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले के समक्ष शहर कांगेे्रस कमेटी द्बारा शहर जिलाध्यक्ष तथा मनपा में प्रतिपक्ष नेता बबलू शेखावत के नेतृत्व में धरना अांदोलन किया जाएगा. 26 मार्च को सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की उपस्थिती में केंद्र सरकार का निषेध व्यक्त किया जाएगा. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्याध्यक्ष विधायक कुणाल पाटिल (मुंबई), पालकमंत्री यशोमती ठाकूर, ग्रामीण कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, विधायक सुलभा खोडके, विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप, पूर्व महापौर तथा पार्षद विलास इंगोले भी उपस्थित रहेंगे ऐसी जानकारी शहर कांगे्रस कमेटी अध्यक्ष तथा मनपा के प्रतिपक्ष नेता बबलू शेखावत ने दी.