पेट्रोल, डीजल के बढते दामों को लेकर युवा सेना का आंदोलन
साइकिल रैली निकालकर केंद्र सरकार का जताया निषेध
अमरावती/ दि.1 – केंद्र सरकार व्दारा बढाए गए पेट्राल, डीजल के दामों के विरोध में युवा सेना व्दारा राज्यव्यापी आंदोलन किया जा रहा है. पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में तथा युवा सेना सचिव वरुण सरदेसाई, रुपेश कदम के मार्गदर्शन में राज्य भर में आंदोलन किए जा रहे है. इसी क्रम में अमरावती लोकसभा विस्तारक राज दीक्षित की सूचना पर युवा सेना जिला प्रमुख श्याम धाने पाटिल तथा विवेक पवार के मागर्र्दर्शन में साइकिल रैली निलाकर केंद्र सरकार का निषेध व्यक्त किया गया.
बडनेरा युवा सेना शहर प्रमुख चेतन काले तथा अमरावती शहर युवा सेना शुभम जंवजाल के नेतृत्व में भव्य साइकिल रैली का आयोजन बडनेरा व अमरावती शहर में किया गया था. शहर के प्रमुख चौक से साइकिल रैली निकालकर केंद्र सरकार के विरोध में घोषणाबाजी की गई. इस अवसर पर विधानसभा महासचिव प्रविण दिघाते, उपजिला प्रमुख वैभव मोहकार, युवती सेना जिला प्रमुख पीयू ठाकुर, विधान सभा प्रमुख पवन दलवी, महासचिव प्रतीक डूकरे, उपशहर प्रमुख सचिन वाटकर, संतोष मनोहर, नवीन शर्मा, श्याम शेलके, प्रज्जवल देशमुख, संदीप शेलके, पवन तायवाडे, मंगेश बांगार, रोहण अवतडे, वैभव दलवी, निखिल पवार, शुभम डेंगे,आशीष झलके, अक्षय महाजन, पवन सोलंके, अर्थव गायकवाड, अक्षय साबले, अनिकेत काले, अंकुश लाजुलकर, अखिलेश सुखदान, अमोल बिसने, करण ठाकुर, अविनाश बोबडे, तुषार ठाकरे, सोमेश काले, गजू जयस्वाल, तेज कांबले, सक्षम बोरकर, प्रणव रवरकर, आदित्य बोरकर आदि उपस्थित थे.