अमरावती

सांसद ने की विधायक पति के साथ एसटी से यात्रा

लालपरी की खस्ताहाल व आदिवासियों की वेदना का लिया अनुभव

अमरावती/दि. १० – सांसद नवनीत राणा ओर विधायक रवि राणा ने कल शुक्रवार परतवाडा से धारणी यह ९० किलोमीटर की यात्रा महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल की लालपरि से करते हुए लालपरी की हालत के साथ यात्रा कर रहे आदिवासियों की वेदना के बारे में अनुभव लिया.
राणा दम्पति बीते चार दिनों से मेलघाट दौरे पर है. इस दम्पति ने शुक्रवार को सीधे एसटी से यात्रा करते हुए साथ में सफर करने वाले लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया. सांसद नवनीत राणा ने इस समय यात्री महिलाओं से संवाद साधा. उन्होंने एसटी से यात्रा करते समय आने वाली परेशानी, वक्त-वक्त पर बस खराब होने, बसों की दयनीय स्थिति के बारे में सांसद को अवगत कराया. इसके बाद इस दम्पति ने जनप्रतिनिधि के आरक्षित सिट पर बैठक इस यात्रा की तस्वीर व वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया. उस समय विधायक रवि रणा ने मुख्यमंत्री महोदय नींद से जागे, मातोश्री से बाहर निकले, मेलघाट के आदिवासियों की वेदना समझे ऐसा आह्वान किया. मुंबई में वातानुकूलित बस चलती है और मेलघाट में पूरानी भंगार बसें चलाई जाती है. गैर आदिवासियों के जान के साथ खेला जाने वाला खेल तत्काल रोका जाए, सुखपूर्वक यात्रा हो ऐसी व्यवस्था राज्य शासन व्दारा की जाए, ऐसी मांग सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा ने इस समय बनाए वीडियों के माध्यम से की.

 

Related Articles

Back to top button