अमरावती

बहुप्रतिक्षित पहली किसान रेल रवाना

सांसद तडस ने दिखायी हरी झंडी

वरुड प्रतिनिधि/दि.१५ – राज्य सरकार द्वारा किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम मिले इस उद्देश्य को लेकर विदर्भ से किसान रेल चलाने का निर्णय लिया गया था. जिसमें बहुप्रतिक्षित पहली किसान रेल बुधवार को संतरा नगरी वरुड से किसानों का संतरा लेकर रवाना की गई. सांसद रामदास तडस ने पहली किसान रेल को नागपुर के डिएमआर कार्यालय से हरी झंडी दिखाई.
किसानों के हित में किसान रेल चलाने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रयास किए थे. विदर्भ में प्रचूर मात्रा में संतरा उत्पादन किया जाता है. यहां के संतरे की मांग देश के अलावा विदेशों मे भी है,खासकर बांगलादेश में खासी मांग है. रेल द्वारा यहां का संतरा बंगालादेश निर्यात किया जा रहा है. पहली किसान रेल को दिल्ली से वीडियों कॉनफंस द्वारा केंंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने शुभकामना दी.

Related Articles

Back to top button