बहुपर्यायी प्रश्नावली में होगी विद्यापीठ की शीतकालीन परीक्षा
ऑनलाइन बैठक में लिया गया निर्णय

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ – संत़ गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ की शीतकालीन परीक्षा मार्च 2021 में बहुपर्यायी प्रश्नावली से ली जाएगी. परीक्षा का संचालन और कार्यपध्दति निर्धारित करने के लिए कुलगुरु व्दारा गठीत समिति की रविवार को ऑनलाइन बैठक ली गई.
सत्र 2020-21 में शितकालीन 2020 की परीक्षा आयोजन का घोषित टाईम टेबल होगा. छात्रों की लिखित परीक्षा ऑनलाइन, ऑपलाइन दोनों बहुपर्यायी पध्दति से होगी. बहुपर्यायी प्रश्नपत्रिकाओं को नियमन नहीं किया जाएगा. शीतकालीन परीक्षा के लिए महाविद्यालयीन पध्दति के अनुसार प्रवेश पत्र, रोल नंबर लिस्ट, ग्रीन व ब्लैक कंट्रोल सिट्स आदि ऑनलाइन परीक्षा के लिए पोर्टल के अलावा ऑपलाइन परीक्षा के लिए हार्ड काफी मुहैया कराई जाएगी. अंतिम सत्र की परीक्षाओं को छोडकर सम सत्र की परीक्षाएं महाविद्यालय स्तर पर ली जाएगी. उत्तर पत्रिकाओं का मूल्यांकन महाविद्याल स्तर पर ऑनलाइन परीक्षा के लिए गुगल फार्म पर लिंक तैयार की जाएगी. छात्रों की डीमांड पर यह लिंक दी जाएगी. ऑपलाइन परीक्षा देने वाले छात्रों को महाविद्यालय से प्रश्नपत्रिकाओं की प्रतियां टाईम टेबल के अनुसार दी जाएगी. छात्रों को ऑनलाइन ऑपलाइन प्रश्न पत्रिकाओं में प्रत्येक चार प्रश्नों के चार आबजेक्ट दिये जाएंगे. योग्य जवाब पर चिन्हांकित करना पडेगा.