अमरावतीमहाराष्ट्र

निगमायुक्त ने ऑक्सीजन पार्क परिसर सहित अनेक क्षेत्रों का किया जायजा

स्वच्छता काम का निरीक्षण कर स्वास्थ विभाग को दिए आवश्यक निर्देश

अमरावती /दि. 14– मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे ने ऑक्सीजन पार्क के आसपास परिसर सहित चित्रा चौक, सरोज चौक, जयस्तंभ चौक के स्वच्छता काम का जायजा करते हुए परिसर के व्यवसायी तथा मनपा के स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे ने मंगलवार 14 जनवरी को सुबह शहर के ऑक्सीजन पार्क परिसर सहित चित्रा चौक, सरोज चौक, जयस्तंभ चौक, इतवारा बाजार, परकोट, गांधी चौक और दस्तुर नगर परिसर के स्वच्छता काम का जायजा किया. केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन का मनपा क्षेत्र में अमल हो रहा है. सार्वजनिक स्वच्छता पर मनपा द्वारा जोर दिया जा रहा है. अमरावती मनपा के अधिकारियों का स्वच्छता की तरफ कितना ध्यान है, उसे देखने के लिए निगमायुक्त सचिन कलंत्रे ने आकस्मिक दौरा किया. इस मिशन के तहत मनपा द्वारा उचित रुप से स्वच्छता का काम होना आवश्यक है. निगमायुक्त ने शहर के विभिन्न परिसरों का प्रत्यक्ष जायजा शुरु किया है. स्वच्छता काम की समीक्षा करते हुए उन्होंने हाजिरी रजिस्टर की भी जांच की. स्वास्थ निरीक्षक, सफाई कामगार और घंटा गाडी कर्मचारियों से चर्चा करते हुए स्वच्छता करते समय सडक की साईड पट्टी की सफाई करने की कडी सूचना दी. कचरा परिसर से स्वच्छ करने के बाद तत्काल उसे घंटागाडी में डालनेबाबत निर्देश दिए. मार्केट परिसर में प्रत्येक विक्रेता के पास कचरे के लिए डस्टबीन रहना चाहिए. सफाई काम में कोई लापरवाही बर्दाश्त न करने की हिदायत भी उन्होंने दी. संपूर्ण परिसर, नाले साफ होने चाहिए. सडक किनारे गाजर घास भी नहीं दिखाई दे और द्विभाजक स्वच्छ रहे, जो हातगाडी वाले कचरा फेंकते है, उन पर कार्रवाई करने के निर्देश भी उन्होंने दिए. स्वच्छता बाबत अधिक ध्यान देकर परिसर में स्वच्छता की कार्रवाई करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए. साथ ही व्यापारियों को गिला व सूखे कचरें के लिए डस्टबीन रखने बाबत कडे निर्देश दिए. मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे के इस जायजा दौरे के दौरान सहायक आयुक्त दिप्ती गायकवाड, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अजय जाधव, बाजार व परवाना अधीक्षक उदय चव्हाण, वरिष्ठ स्वास्थ निरीक्षक राजेश राठोड, राजू डिक्याव सहित सभी स्वास्थ निरीक्षक उपस्थित थे.

Back to top button