अमरावतीमहाराष्ट्र

20 मार्च के बाद मनपा का होगा बजट पेश

विविध विभागों के अधिकारियों में चल रहा मंथन

अमरावती/दि.10– अमरावती मनपा के निगमायुक्त व प्रशासक सचिन कलंत्रे वर्ष 2025- 26 का आर्थिक बजट 20 मार्च के बाद प्रस्तुत करेंगे . वर्तमान में बजट का कच्चा लेखा -जोखा प्रशासन ने बताया है. यह बनाते समय मनपा के पास निधि की कमी रहने से शहर के विकास के लिए जरूरी मुद्दो को प्राथमिकता ने अधिकारियों को काफी माथापच्ची करनी पड रही है. इस कारण सरकार की ओर से प्राप्त नगरोत्थान व डीपीसी के निधि को महत्व देकर इस बजट में विकास कार्य को महत्व दिया जाएगा.
निगमायुक्त सचिन कलंत्रे ने बताया कि अनेकों प्रयास करने के बाद भी मनपा का मुख्य आर्थिक स्त्रोत रहनेवाली संपत्ति कर वसूली यह 40 करोड से उपर नहीं बढ पा रही है. उसी में पिछले दिनों हुए विकासात्मक कामों के बिल देना अभी बाकी है. 15 वें वित्त आयोग का निधि अभी तक मनपा को प्राप्त नहीं हुआ. वहीं दूसरी ओर मनपा कर्मचारियों के ग्रेज्युटी व वेतन आयोग की बकाया किश्त के लिए निधि का प्रावधान किस तरह करना, ठेकेदारों के बकाया बिल देने के लिए निधि का प्रावधान करने के साथ ही शहर में जरूरी विकास कार्य पर कितना निधि प्रस्तावित करना इस पर मंथन हुआ है.
बजट का लगभग हिसाब -किताब बनकर तैयार है. केवल अब कौन से विकासात्मक मुद्दों को महत्व देकर उसके लिए कितना निधि देना, कौन से विषय के लिए निधि कम करना या बढाना. यह एक- दो दिन में तय हो जायेगा. 20 मार्च के बाद मनपा का बजट पेश किया जायेगा. अमरावती मनपा क्षेत्र में 9 स्मशान भूमि है. जिसमें शंकर नगर, रहाटगांव, विलासनगर, फ्रेजरपुरा, जेवडनगर, अकोली, बडनेरा आदि का समावेश है. इन स्मशान भूमि में प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं रहने से शहर की मुख्य स्मशान भूमि में अंतविधि के लिए भीड लगी रहती है. इस कारण शेष 8 स्मशान भूमि का विकास करने को प्राथमिकता देनी होगी.

* स्वास्थ्य व शिक्षा को महत्व
मनपा का बजट लगभग तैयार हो चुका है. फिलहाल उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. मनपा की मुख्य समस्या निधि की कमी है. इस कारण बजट बनाते समय केवल कागजों पर विकास दिखाने में कोई महत्व नहीं है. बजट में शिक्षा व स्वास्थ्य को अधिक महत्व दिया जायेगा.

* मनपा स्कूलों की स्थिति दयनीय
निगमायुक्त कलंत्रे के अनुसार बजट बनाते समय उन्होंने शिक्षा व स्वास्थ्य को और अधिक महत्व दिया है. लेकिन मनपा क्षेत्र की अनेकों स्कलों की स्थिति दयनीय है. अनेकों स्कूलों की इमारतों में बारिश के दिनों में पानी जमा रहता है. शहर की ऐतिहासिक इमारत समझी जानेवाली मनपा की नेहरू मैदान की शाला की इमारत को पिछले 10 सालों से ताले लगे हुए है. इस इमारत का विकास करना जरूरी है. शिक्षा को महत्व देते हुए निजी संस्था की मदद से मनपा की शालाओं का विकास करने का भी नियोजन किया जायेगा.

* वडाली तालाब व छत्री तालाब की दुर्दशा
अमरावती मनपा क्षेत्र में दो बडे ऐतिहासिक तालाब है. जिसके विकास की योजना मनपा ने बनाई थी. पिछले बजट में उसके लिए निधि का प्रावधान किया गया है. इससे पहले छत्री तालाब में छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला लगाने के साथ वहां के बगीचे के विकास की योजना बनी थी. वह अभी तक अधर्म में है. इसके साथ ही वडाली तालाब के बगीचे की हालत भी खराब हो चुकी है. किंतु मनपा के पास निधि की कमी के चलते इस वर्ष बजट में मनपा क्षेत्र के इन दो प्रमुख तालाबों के साथ ही शेष बगीचों के विकास के लिए मनपा कितना निधि प्रस्तावित करेगी. आगामी दो दिनों में अंतिम रूप देकर 20 मार्च के बाद बजट पेश किया जायेगा.

Back to top button