अमरावतीमहाराष्ट्र

नगर परिषद ने शहर के मुख्य नालों की सफाई का काम किया आरंभ

भाजपा विद्यार्थी आघाडी ने सौंपा था ज्ञापन

चांदूर रेल्वे/दि.8-देर आए दुरुस्त आए, की तर्ज पर आखिरकार स्थानीय नगर परिषद द्वारा शहर के मुख्य नालों की साफ-सफाई अभियान की शुरुआत शुक्रवार से की गई. बारिश में निर्माण होने वाले संकट को देखते हुए भाजपा विद्यार्थी आघाड़ी के जिला अध्यक्ष तेजस वाढ तथा वार्ड नंबर-1 के नागरिकों द्वारा गुरुवार को नप के मुख्याधिकारी को नाला सफाई हेतु ज्ञापन दिया गया था. जिसके बाद नप प्रशासन ने ध्यान केंद्रीत कर कार्य आरंभ किया.
शहर में तीन मुख्य बड़े नाले है जो शहर के मुख्य बस्तियों में से होकर गुजरते हैं. इन नालों में कंटीली झांडियां, गंदगी कचरा रहने से पानी का प्रवाह ठीक से नहीं होता. इन नालों की साफ-सफाई न होने से आजू-बाजू की बस्ती में मच्छरों के प्रकोप के साथ-साथ बीमारियां भी बढ़ रही है. नालों में कचरा, कंटीले पेड होने के कारण बारिश के दिनों में यह नाले जाम हो जाते हैं, जिस के कारण यहां रहने वाले लोगों के घरों में नालों से बहने वाला बारिश का पानी घुस जाता है,जिस कारण यहां रहने वाले लोगों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक परेशानी भी झेलनी पड़ती है. इससे निजात पाने के लिए गुरुवार को भाजपा विद्यार्थी आघाडी के जिलाध्यक्ष तेजस वाढ तथा वार्ड नंबर -1 के नागरिकों ने नप प्रशासन को शहर के मुख्य नालों की सफाई करने संबंध में ज्ञापन दिया था. इसके पूर्व भी विविध संगठनों ने उक्त मांग को लेकर कई बार नप प्रशासन को ज्ञापन दिया है. आखिरकार कल से शहर के मुख्य नालों की नगर पालिका द्वारा साफ सफाई अभियान की शुरुआत की गई.

 

Related Articles

Back to top button