अमरावतीमहाराष्ट्र

हत्या का मामला बाभुलगांव पुलिस को हस्तांतरीत

पत्नी सहित प्रेमी न्यायिक हिरासत में जेल रवाना

अमरावती/दि.24– यवतमाल जिले के पहूर निवासी पति के हत्याकांड प्रकरण में पहले दत्तापुर पुलिस द्वारा दर्ज किया गया हत्या का मामला यवतमाल जिले के बाभुलगांव पुलिस के पास भेज दिया गया है. इसमें मृतक व्यक्ति की गिरफ्तार पत्नी और उसके दोस्त को धामणगांव रेलवे न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश देने के बाद जेल भेज दिया है. आरोपी के नाम गंगा गजानन राठोड (45) और वीरगव्हाण निवासी सचिन श्रावण राठोड (30) है. इन दोनों पर गजानन नत्थू राठोड (40) की हत्या किए जाने का आरोप है.
गुरुवार 20 जून की रात यह घटना यवतमाल जिले के पहुर ग्राम में घटित हुई थी. घर में ही गजानन का गला दबाकर हत्या की गई थी. पश्चात एक ब्लैंकेट में लपेटकर गजानन राठोड का शव संदिग्ध सचिन राठोड ने धामणगांव रेलवे की रेल लाईन पर लाकर फेंक दिया था. शुक्रवार को यह घटना उजागर होने के बाद दत्तापुर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था और दोनों संदिग्ध को शनिवार की शाम गिरफ्तार कर धामणगांव रेलवे के विशेष न्यायालय के सामने उपस्थित किया था. घटनास्थल यवतमाल जिले के बाभुलगांव थाना क्षेत्र में आता रहने से यह प्रकरण दत्तापुर पुलिस ने आगे की जांच के लिए यवतमाल पुलिस को सौंप दिया है, ऐसी जानकारी दत्तापुर के थानेदार नितिन देशमुख ने दी. सोमवार को यवतमाल पुलिस अमरावती कारागृह से दोनों आरोपियों को कब्जे में लेने अमरावती पहुंची थी.

Back to top button