अमरावती

पांढुर्णा के पास जंगल में वरुड के व्यक्ति की हत्या

अधजली अवस्था में मिली लाश

अमरावती/ दि.20– मूल नरखेड तहसील निवासी व फिलहाल काम की वजह से वरुड में रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति की अधजल लाश पांढुर्णा तहसील के ढोलनखापा जंगल में बरामद हुई. इस बारे में मृतक के रिश्तेदारों की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध पांढुर्णा पुलिस ने दर्ज किया है.
आनंद शंकर ठाकरे (40, भारशिंपी, नहसील नरखेड, जिला नागपुर, ह.मु. वरुड) यह मृत व्यक्ति का नाम है. मृत आनंद 15 जनवरी से लापता होने की बात बताई गई है. बुधवार की शाम के वक्त चरवाहों को ढोलनखापा गांव के समीप जंगल में पुल के बाजू में एक लाश अधजली अवस्था में दिखाई दी. इस बारे में पांढुर्णा पुलिस को जानकारी मिलते ही थानेदार राकेश भारती अपने पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंची. घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए पांढुर्णा लायी गई और मृतक के रिश्तेदारों को जानकारी दी. मृतक के रिश्तेदारों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की है.

Back to top button