अमरावतीमहाराष्ट्र

‘यादों की बारात’ संगीतमय कार्यक्रम ने किया मुग्ध

संगीत साधना कराओके क्लब का आयोजन

 

अमरावती/दि.9-संगीत साधना कराओके क्लब, अमरावती द्वारा यादों की बारात कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में क्लब के हौसी कलाकार सदस्यों ने यादों की बारात निकली है, सारा जमाना हसीनों का दीवाना, चेहरा क्या देखते हो, रंग बरसे भीगे चुनरिया वाली, आखों से मेरा आंखों से दिल में उतर के, सोला बरस की बाली उमर को, ओ राधा तेरे बिना, गुलाबी आंखें जो तेरी देखी, जीना यहां मरना यहां, हमने सनम को खत लिखा, कितनी खूबसूरत है तस्वीर है, आदि गीतों की प्रस्तुति ने मंत्रमुग्ध कर दिया.
संगीत साधना कराओके क्लब के संस्थापक चंद्रकांत पोपट तथा सदस्य परेश शाह, कोमल जसापारा, मोनिका वाकडे, कल्याणी मुदलियार, प्रभुदास फंदे, प्रफुल्ल राऊत, दीपक धानोरकर, डॉ.आशीष योतिकर, मंगला गावंडे, मनीषा राऊत, मंजुषा साबले, सरोज गुप्ता, जीवन गोरे, दीक्षा राठोड़, राजेश किल्लेकर,नंदकिशोर वानखेड़े, पूनम अलकारी, अजय देशमुख, डॉ. वामन जवांजाल, प्रवीण जाधव,अभय इंगोल, संदीप वाघ, उद्धव जुकरे, सागर जायदे, संगीता बोहरपी आदि नें गीतों की प्रस्तुत में बढचढ कर हिस्सा लिया और अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया. नेत्रदान, देहदान,अवयदान की जन जागृति के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के प्रसारण की जिम्मेदारी नागपुर के ऐपीएस स्टूडियो के विनोद अग्रवाल ने संभाली. कार्यक्रम का संचालन कल्याणी मुदलियार ने शानदार अंदाज में किया. मोनिका वाकडे ने सभी का आभार माना.

 

Related Articles

Back to top button