मुस्लिम समुदाय सर्वसम्मति से एक उम्मीदवार मैदान में उतारेगी
सर्वदलीय अल्पसंख्यांक पदाधिकारियों ने पत्रकार परिषद में दी जानकारी
अमरावती/दि. 21 – लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में विशेषकर महाविकास आघाडी को मुस्लिम समुदाय द्वारा भरपूर समर्थन दिया गया. लेकिन राज्य की 48 सीटों में से किसी भी सीट पर समुदाय के किसी नेता को उम्मीदवारी नहीं दी गई. आगामी विधानसभा चुनाव में भी महाविकास आघाडी के सभी प्रमुख नेताओं से मांग करने के बावजूद कोई भी दल उम्मीदवारी देने की स्थिति में नहीं है. इस कारण अब बैठक लेकर सर्वसम्मति से समुदाय से एक सक्षम उम्मीदवार अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से उतारने का मानस सर्वदलीय अल्पसंख्यांक पदाधिकारियों ने आज यहां आयोजित पत्रकार परिषद में व्यक्त किया.
पत्रकार परिषद में बताया गया कि, गत लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन और महाविकास आघाडी को सभी समाज के लोगों ने अपना समर्थन दिया और भरपूर मतदान कर एक सक्षम विपक्ष को लोकसभा में स्थापित करने का काम किया. इसमें मुस्लिम समुदाय पीछे नहीं रहा. महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी के सभी उम्मीदवारों को लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने भरपूर मतदान कर लोकसभा में पहुंचाने का काम किया. लेकिन राज्य की 48 सीटों में से किसी भी सीट पर इंडिया गठबंधन अथवा महाविकास आघाडी ने अल्पसंख्यांक समुदाय को उम्मीदवारी नहीं दी. इस कारण आगामी विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाडी के घटक दलों द्वारा मुस्लिम समाज को उनकी आबादी के मुताबिक राज्य में जो-जो जिले के निर्वाचन क्षेत्र मुस्लिम बहुल है. वहां उम्मीदवारी देने की मांग की गई. इसके लिए पिछले कई दिनों से अमरावती में अबकी बार अपना विधायक अभियान चलाया जा रहा था. इस अभियान के तहत महाविकास आघाडी के सभी घटक दलों के प्रमुख नेताओं से संपर्क कर अमरावती विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम उम्मीदवार देने की मांग की गई. राष्ट्रवादी कांग्रेस के शरद पवार, कांग्रेस के नाना पटोले और शिवसेना के संपर्क प्रमुख जाधव आदि नेताओं से मुलाकात कर इस संबंध में मांग की गई. लेकिन अब महाविकास आघाडी के दल समुदाय के किसी भी नेता को उम्मीदवारी देने की स्थिति में दिखाई नहीं दे रहा है. इस कारण अब बैठक लेकर एक सक्षम उम्मीदवार अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारने की भूमिका ली गई है, ऐसी जानकारी आज सर्वदलीय अल्पसंख्यांक पदाधिकारी सैयद अफसर अली, वहीद खान, याह्या खान पठान, सलाउद्दीन खान, डॉ. असलम भारती, डॉ. जूबेर दिलबर शाह, इमरान अशरफी, इमरान खान, सलीम खान, रहमत खान, शेख नईम, आरटीओ, इकबाल साहिल, अब्दुल रहमान, रियाज खान, वसीम राज और अमरावती विधानसभा कृती समिति के सभी पदाधिकारी व सभी अल्पसंख्यांक पदाधिकारियों ने पत्रकार परिषद में दी.