‘उस’ महिला के हत्याकांड की गुत्थी अब तक नहीं सुलझी
एसपी विशाल आनंद ने जांच में लगाया तीन टीमों को
* 3 से 4 संदिग्धों से लगातार चल रही पूछताछ
अमरावती/दि.10 – गत रोज सुबह समिपस्थ वरुड तहसील अंतर्गत हेकलोही गांव में रहने वाली एक महिला का रक्तरंजित शव गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित खेत परिसर से बरामद हुआ था. नालू शालिग्राम धुर्वे (42) के तौर पर शिनाख्त की गई इस महिला के गले पर तेज धारदार हथियार से वार किये जाने का निशान पाया गया था. जिसे देखते हुए पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानकर अपनी जांच शुरु की है. परंतु इस महिला की हत्या किसने और क्यों की, यह गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पायी है. जिसके चलते जहां एक ओर वरुड पुलिस ने 3 से 4 संदिग्धों को पूछताछ हेतु अपनी हिरासत में लिया है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने इस मामले की जांच हेतु पुलिस की 3 टीमों को काम पर लगाया है.
बता दें कि, हेकलोही गांव में जानवरों की चराई का काम करने वाला शालिग्राम धुर्वे अपनी पत्नी नीलू धुर्वे के साथ रहा करता था. और रोजाना सुबह-शाम जानवरों को चराई हेतु लाने ले जाने का काम किया करता था. गत रोज जानवरों को चराई के लिए छोडने के बाद शालिग्राम धुर्वे अपने घर वापिस लौटा था और शाम के समय नीलू धुर्वे चराई हेतु छोडे गये जानवरों को वापिस लाने के लिए खेत परिसर की ओर गई थी. जहां से वह वापिस ही नहीं लौटी. ऐसे में नीलू धुर्वे के पति शालिग्राम धुर्वे ने अपनी पत्नी की तलाश करनी शुरु की. लेकिन रात के समय नीलू धुर्वे का कही कोई पता नहीं चला और अगले दिन यानि कल सुबह गांव पास स्थित खेत परिसर में उक्त महिला का शव बरामद हुआ. जिसकी जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी गई. पुलिस द्वारा किये गये पंचनामे के मुताबिक उक्त महिला के गले पर उसकी ही साडी का फंदा लिपटा हुआ था. जिसे हटाकर देखने पर गले पर धारदार हथियार से किये गये वार के निशान दिखाई दिये. जिसके चलते इसे हत्या का मामला माना गया तथा हत्या का अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु की गई. परंतु इस घटना को उजागर हुए अब करीब 36 घंटे का समय बीत चुका है. लेकिन इसके बावजूद भी इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझ नहीं पायी है. ऐसे में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने इस मामले की जांच हेतु पुलिस की तीन टीमों को काम पर लगाया है.