अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर की समस्याओं को लेकर नप प्रशासन को कराया अवगत

वंचित बहुजन आघाडी ने सौंपा ज्ञापन

दर्यापुर/दि.13वंचित बहुजन आघाडी के नवनियुक्त संजय चोरपगार के नेतृत्व में नप प्रशासन को शहर की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. दर्यापुर शहर में गत कई वर्षों से विकास कार्यों को ब्रेक लगा है. शहर में जगह-जगह गंदगी का साम्राज्य रहने से संक्रामक बीमारियों का प्रकोप बढ रहा है. जिसके कारण शहर वासियों में भय व्याप्त है. शहर में कई स्थानों पर जलजमाव, खस्ताहाल सडकें, गटर व्यवस्थापन, कचरा निर्मुलन, मच्छरों के बढते प्रकोप को देखते हुए शहर में दवा का छिडकाव करने संबंध में ज्ञापन दिया गया.
इस समय संजय चोरपगार ने मुख्याधिकारी नंदू परलकर के साथ विविध विषयों पर चर्चा की. ज्ञापन देते हुए अंकुश वाकपांजर, सदानंद नागे, आनंदवर्धन अडकने, साहेबराव वाकपांजर, अब्दुल सलीम भाई, अशोकराव दुधंडे, प्रभाकर चौरपगार, प्रवीण राजूरकर, संदीप बगाडे, राजेंद्र वानखडे, अतुल पाटील नलकांडे, विजू चौरपगार, अनिल सोनवणे, नितीन धुराटे, रामभाऊ वानखडे, देवा गावंडे, राहुल जामनिक,प्रशांत जामनिक, भारत चौरपगार, चेतन कांबले, सुनील नागदिवे, अतुल पाटील नलकांंडे, प्रीतम नितोने, आर्यन चोरपगार, डॉ.संदीप सुशीर, दिनेश दूधंडे, उमेश कुटेमाटे, संतोष बगाडे, देवराव वाकपांजर, सुरेश वाकपांजर, कैलास थोरात, देवानंद धांडे, दामोदर तायडे, गौतम डोंगरे, डॉ. भीमराव खडे, सुनील गवली, मिथुन सावले, गजानन नाचणे, विशाल पाखरे, यश कांबले, रितेश पडघामोड, अजय दुदंडे, प्रशिक तायडे, अक्षय गावंडे, मुरलीधर रायबर्डे, पूर्व सरपंच राहुल जामणीक, शैलेश इंगले, नितेश चोरपगार, बालासाहेब ठोंबरे सहित वंचित बहुजन आघाडी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button