-
मंयक छांगाणी, मुकेश छांगाणी व्दारा प्रस्तुत भजनों ने बांधा समा
अमरावती/प्रतिनिधि/ दि.२० – स्थानीय सत्यनारायण मंदिर में कोजागिरी पौर्णिमा के उपलक्ष्य में एक शाम हारे के सहारे के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर मयंक छांगाणी व मुकेश छांगाणी व्दारा प्रस्तुत किए गए सुमधुर भजनों ने समा बांधा. सर्वप्रथम श्याम बाबा की प्रतिमा को संजय नांगलिया, अनिल अग्रवाल, सचिन मित्तल व्दारा पुष्पमाला अर्पित की गई. उसके पश्चात गणेश वंदना के साथ भजन संध्या की शुरुआत की गई.
इस अवसर पर अग्रसेन स्मारक समिति के सचिव अनिल अग्रवाल, महिला मंडल अध्यक्षा हेमलता नरेडी, संखी मंच अध्यक्षा आरती केडिया एवं अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र केडिया प्रमुख रुप से उपस्थित थे. सभी उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया. भजन संध्या में मुकेश छांगाणी व्दारा गाए गए भजन किर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है इस सुमधुर भजन पर सभी श्याम भक्त झूम उठे. भजन संध्या के पश्चात सत्यनारायण भगवान व श्याम बाबा की आरती की गई. इस अवसर पर सभी उपस्थितों ने केसरिया दूध एवं अल्पोहार का अस्वाद लिया. अग्रवाल युवा संगठना व्दारा यहां यह व्यवस्था की गई थी.
मंच संचालन व आभार प्रदर्शन विशाल सुरेखा ने किया. इस समय श्रीराम नांगलिया, व्दारका प्रसाद अग्रवाल, गोविंद नांगलिया, विजय केडिया, विजय अग्रवाल, दीप अग्रवाल, रामगोपाल नांगलिया, कैलाश ककरानिया, पवन चूडिवाल, मोहन नांगलिया, प्रविण अग्रवाल, राजकुमार चूडीवाल, अजय चौधरी, पंकज चौधरी, दिनेश चौधरी, संजय चौधरी, नितिन अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, अनिल नांगलिया, मनीष केडिया, अनिल मित्तल, सतीश राजपुरिया, विशाल सुरेखा, सुनील अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, सुनील सलामपुरिया, ललित अग्रवाल, अजय अग्रवाल, संजय अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, जीतेंद्र अग्रवाल, संदीप मालेगांवकर, हार्दिक अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, स्वप्नील अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, निलेश अग्रवाल, यश नांगलिया, मनीष जालान, धनश्याम वर्मा, श्याम झुनझुनवाला, आनंद अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, अर्चना मित्तल, अनुराधा अग्रवाल, उर्मिला नरेडी, माधुरी छांवछरिया, समता केडिया, कांता अग्रवाल, कांचन चूडीवाल, सुधा अग्रवाल, वर्षा जालान, चंचल जालान, गायत्री केडिया, कल्पना अग्रवाल, राहुल नांगलिया, विशाल लढ्ढा, सुरेश रतावा, संकेत गोयनका, विजय अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, चेतन अग्रवाल आदि उपस्थित थे.