अमरावतीमहाराष्ट्र

न्यू हाईस्कूल मेन का नाम देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा

पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे का गौरवपूर्ण कथन

* शानदार रहा न्यू हाईस्कूल मेन का शताब्दी समारोह
अमरावती/दि.30– भविष्य में देश के इतिहास में राष्ट्रीय शिक्षा देने वाली न्यू हाईस्कूल मेन का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा, इस आशय का गौरवपूर्ण कथन स्कूल के पूर्व छात्र व जिले के पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे ने किया. इस अवसर पर उन्होंने अपने शालेय जीवन की यादें ताजा की. नूतन विदर्भ शिक्षण मंडल अमरावती द्वारा संचालित स्थानीय न्यू हाईस्कूल मेन स्कूल शताब्दी समारोह का उद्घाटन 27 जनवरी को शालेय प्रांगण में संपन्न हुआ.
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता नूतन विदर्भ शिक्षण मंडल की अध्यक्ष डॉ.माया शिरालकर ने की. समारोह का उद्घाटन स्कूल के पूर्व विद्यार्थी व संस्था के आद्य संस्थापक स्व.दादासाहेब खापर्डे के प्रपौत्र श्रीकृष्ण अनंत खापर्डे के हाथों हुआ. उन्होंने कहा कि, अध्यात्मिक, चारित्र्यसंपन्न, नीतिमान व परोपकारी वृत्ती रहने वाली व्यक्ति विश्व की सबसे अमीर व्यक्ति होती है, यह सीख इस स्कूल ने हमें दी. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व विद्यार्थी व सेवानिवृत्त आयपीएस व चीफ सिक्युरिटी कमिश्नर दिल्ली के मुकुंद उपाध्याय, फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्याम बंग ने स्कूल के पूर्व विद्यार्थी अथर्व कावले ने तैयार की स्कूल की वेबसाइट का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में पूर्व विद्यार्थी व पूर्व महाअधिवक्ता एड.जुगलकिशोर गिल्डा, पूर्व विद्यार्थी एड.विनायक खापर्डे व डॉ.माया शिरालकर ने अपने विचार व्यक्त किए. इस समय पूर्व विद्यार्थी सुरेंद्र भुयार, संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.एस.डी.कसबेकर, सचिव निनाद सोमण, शताब्दी समारोह के समन्वयक उल्हास बपोरीकर, पूर्व मुख्याध्यापक प्रभाकर बोरकर, प्रफुल्ल काले, अली मिर्जा उपस्थित थे. 100 साल पूर्व स्कूल का निर्माण कार्य करने महत्वपूर्ण योगदान देने वाली स्व.काशिबाई काण्णव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए उनके प्रपौत्र धीरेंद्र काण्णव व मनीषा काण्णव का शॉल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम की प्रस्तावना मुख्याध्यापिका वर्षा यादव-जदबंसी ने रखी. संचालन वी.सी.ठिपसे व अपर्णा देशपांडे ने किया. आभार संजीवनी देशपांडे ने माना. कार्यक्रम में गजानन कोंडे, विवेक कांत, श्रीरंग हिर्लेकर, किशोर फुले, ओमप्रकाश परतानी, मंदार अग्निहोत्री, वि.गो.ठाकरे, दिलीप पाटील, चंद्रकांत लकडे, किरण अंबाडकर, सतीश दाभाडे, अविनाश गावंडे, मंगेश ठाकरे, शिवराय कुलकर्णी, महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अविनाश मोहरील आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button