अमरावती

प्रतिष्ठान के नामफलक मराठी में करें अन्यथा आंदोलन

दर्यापुर में मनसे आक्रमक

दर्यापुर/ दि. 6– न्यायालय के आदेश रहते हुए भी दर्यापुर नगर परिषद क्षेत्रों के प्रतिष्ठानों के नामफलक अंग्रेजी में दिखाई देते है. इसे देखते हुए राज ठाकरे के निर्देश पर व जिलाध्यक्ष राज पाटिल के मार्गदर्शन में मनसे ने मुख्याधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सभी प्रतिष्ठानों पर मराठी में नामफलक लगवाने की मांग की है. अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

मनसे के उप तहसील अध्यक्ष पंकज कदम ने दर्यापुर नगर परिषद के मुख्याधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि न्यायालय के आदेश के बावजूद दर्यापुर नप क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठानों के नामफलक अंग्रेजी में दिखाई देते है. इस पर तत्काल कार्रवाई न करने पर संबंधित प्रतिष्ठानों के खिलाफ आंदोलन छेडा जायेगा और मुख्याधिकारी के खिलाफ भी कोर्ट की अवमानना के प्रकरण में याचिका दायर की जायेगी. तब मुख्याधिकारी ने 3 से 4 दिनों में प्रतिष्ठानों के नामफलक मराठी में करने की सूचना सभी व्यवसायियों को दी जायेगी. ऐसा न करने पर सभी नामफलक नप प्रशासन द्बारा निकाले जाने का आश्वासन दिया गया है. ज्ञापन सौंपने वालों में मनसे के तहसील अध्यक्ष मनोज तायडे, गोपाल तराल, प्रथमेश राउत, राम शिंदे, संदीप जलके, अभिषेक मावले, प्रवीण पाटिल, संतोष रामेकर, शेषराव जाधव, शुध्दोधन चोरपगार, शुभम कांबले, भूषण जगले, दिनेश चव्हाण, हरीश मानकर, सचिन कपीले, सुरेश आप्पा कुल्ली का समावेश था.

Related Articles

Back to top button