राष्ट्रीय महामार्ग का गतिरोधक दे रहा दुर्घटनाओं को निमंत्रण
वरुड महामार्ग प्राधिकरण की लापरवाही
वरुड / दि.28- नांदगांव पेठ से मध्यप्रदेश के पांढुर्णा तक राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 353 पर वाहनो की गति कम करने के लिए फायबर के गतिरोधक लगाए गए थे. किंतु क्षमता से अधिक भारवाले वाहनों की वजह से गतिरोधक टूट चुके है और इस पर लगाए गई किल की वजह से वाहनों के टायर फूट रहे है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ रही है. महामार्ग प्राधिकरण की लापरवाही के चलते वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड रही है. गतिरोधक को तत्काल दुरुस्त करने की मांग वाहन चालकों व्दारा की जा रही है.
नांदगांव पेठ से मध्यप्रदेश की सीमा में आनेवाले पांढुर्णा तक राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 353 पर कहीं 3 तो कहीं 4 लेन सिमेंट रास्तों का निर्माण किया गया. इन रास्तों पर वाहनों की गति कम करने के लिए फायबर के गतिरोधक लगाए गए थे, जो अब टूट चुुके है. गतिरोधक की वजह से दुर्घटनाएं बढ रही है और किल की वजह से वाहनों के टायर भी पंचर हो रहे है. यह गतिरोधक दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहे है जिसकी दुरुस्ती करने की मांग वाहन चालकों व नागरिकों व्दारा की गई.