अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नैशनल हाईवे टोल नाके से जुडेगा

रेवसा, कठोरा, तोमोय पब्लिक स्कूल का रास्ता

* विधायक प्रवीण पोटे पाटिल के प्रयासों से 80 करोड रुपए की निधि मंजूर
* परतवाडा, चिखलदरा व धारणी के लोगों को बिना अमरावती आये होगी नागपुर हाईवे पर जाने की सुविधा
* अकोला, आकोट व दर्यापुर के लोग भी अब सीधे पहुंच सकेंगे नागपुर हाईवे पर
अमरावती/दि.16– अमरावती-नागपुर हाईवे से जुडकर तोमोय पब्लिक स्कूल से कठोरा गांव होते हुए रेवसा की ओर जाने वाले 12.2 किमी लंबे आउटर रोड का अब अमरावती-कठोरा मार्ग की तर्ज पर विकास किया जाएगा. इस हेतु इस रास्ते को सीआरएफ रोड के तौर पर मंजूरी मिली है तथा केंद्रीय मार्ग निधि अंतर्गत 80 करोड रुपए की निधि मंजूर करते हुए इस रास्ते का चौडाईकरण व कांक्रिटीकरण किया जाएगा. साथ ही साथ इस रास्ते के रोड डिवाइडर पर कठोरा मार्ग की तरह आकर्षक व एन्टीक स्टाइल वाले स्ट्रिट लाइट भी लगाये जाएंगे. इस रास्ते के लिए केंद्रीय मार्ग निधि मंजूर करवाने हेतु पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे द्वारा विगत लंबे समय से प्रयास किये जा रहे थे और विधायक पोटे द्वारा किये गये प्रयास पूरी तरह से सफल साबित हुए.

इस रास्ते के विकास व सौंदयीकरण का काम पूरा होने के बाद नागपुर व परतवाडा के बीच होने वाली आवाजाही को अमरावती शहर के भीतर प्रवेश ही नहीं करना पडेेगा तथा परतवाडा, चिखलदरा, धारणी, अकोला, अकोट व दर्यापुर से नागपुर की ओर जाने वाले सभी वाहन इस आउटर रोड का प्रयोग करते हुए आना-जाना कर सकेंगे. विशेष उल्लेखनीय है कि, नागपुर से परतवाडा के बीच होने वाले यातायात का प्रमाण अच्छा खासा है. साथ ही इसी रास्ते का प्रयोग करते हुए परतवाडा से आगे मेलघाट व मध्यप्रदेश तक जाया जा सकता है. ऐसे में इस आउटर रोड का सीआरएफ निधि अंतर्गत चौडाईकरण व सौंदर्यीकरण हो जाने के बाद नागपुर से परतवाडा, धारणी, चिखलदरा व मध्यप्रदेश तथा अकोला, अकोट व दर्यापुर की ओर आने-जाने वाले वाहनों को काफी आसानी होगी.

Related Articles

Back to top button