अमरावती

तीर्थक्षेत्र के विकास कामों हेतु आवश्यक निधी दी जायेगी

पालकमंत्री ठाकुर का कथन, ऑनलाईन समीक्षा बैठक में लिया हिस्सा

अमरावती/दि.27– जिले के तीर्थक्षेत्रों के विकास हेतु आज एक समीक्षा बैठक का जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर की अध्यक्षता में ऑनलाईन तरीके से आयोजन किया गया था. जिसमें राजस्व, जिला परिषद व सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे. इस बैठक में पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, तीर्थक्षेत्रों सहित महत्वपूर्ण स्थानों के लिए स्वतंत्र विकास प्रारूप तैयार करते हुए विविध सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है, ताकि पर्यटन को गतिमान किया जा सके. ऐसे में जिले के महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों से संबंधित कामों का प्रस्ताव सरकार के समक्ष पेश किया जाना चाहिए. जरूरी रहनेवाली निधी उपलब्ध करायी जायेगी.
इस बैठक के दौरान जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने जिले के श्री क्षेत्र रिध्दपुर, श्री क्षेत्र कपिलेश्वर देवस्थान उर्फ महादेव संस्थान (गव्हाणकुंड), श्री क्षेत्र मुदगलेश्वर भारती महाराज संस्थान (अंबाडा), श्री क्षेत्र यशवंत महाराज संस्थान (मुसलखेड, वरूड), श्री क्षेत्र जहांगीरपुर (तिवसा) इन तीर्थक्षेत्रों पर किये जानेवाले आवश्यक कामों के प्रस्ताव जल्द से जल्द सरकार के समक्ष पेश करने के निर्देश दिये. साथ ही बताया कि, मोझरी व कौंडण्यपुर विकास प्रारूप में कई महत्वपूर्ण कामों व सुविधाओं का नियोजन किया गया है. जिसमें से कई कामों को पूर्ण किया जा चुका है. इसी तरह अन्य तीर्थक्षेत्रों पर भी विभिन्न सुविधाओं को उपलब्ध कराने का नियोजन किया जा रहा है. जिसके लिए आवश्यक प्रस्ताव स्थानीय प्रशासन की ओर से दिये जाने चाहिए. इन कामों के लिए सरकार द्वारा आवश्यक निधी उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही उन्होंने सभी कामों को तय समयावधि के भीतर पूर्ण करने का निर्देश भी जारी किया.

Related Articles

Back to top button