अमरावती

कौशल्य विषयक विचार समाज तक ले जाने की आवश्यकता

दिगंबर दलवी, नांदगांव में रोजगार सम्मेलन

अमरावती/दि.23– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना था कि कुशल भारत बने. जिसके लिए कौशल्य विषयक विचार समाज तक पहुंचाने का प्रयास आयटीआय में प्रशिक्षण लेनेवाला प्रत्येक विद्यार्थी और विभाग कर रहा है. ऐसा प्रतिपादन राज्य के व्यवसाय शिक्षा व प्रशिक्षण संचालनालय का संचालक दिगंबर दलवी ने शनिवार रोजगार भर्ती सम्मेलन के अध्यक्ष स्थान से बोलते समय किया.

नांदगांव खंडेश्वर के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में रोजगार भर्ती सममेलन का आयोजन किया गया था. इस समय हजारों के संख्या में विद्यार्थी, पालक, ग्रामवासियों ने उपस्थिति दर्ज की. उद्घाटन सांसद रामदास तडसे, विधायक प्रताप अडसड , शिक्षक विधायक किरण सरनाईक की उपस्थिति में हुआ. समारेाह के अध्यक्षस्थान पर संचालक दिगंबर दलवी थे. अमरावती विभाग के सहसंचालक प्रदीप घुले, मुंबई प्रकल्प समन्वयक राजेंद्र येते, सहायक संचालक रविंद्र लोखंडे, जिला व्यवसाय शिक्षा व प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. शेलके, कौशल्य विकास उपायुक्त दत्तात्रय ठाकरे तथा प्रांजली बायस्कर, नांदगांव खंडेश्वर आयटीआय के प्राचार्य एन. ए. भुकवाल उपस्थित थे.

Back to top button