जरुरतमंदो को जल्द दिया जाए रमाई आवास योजना का लाभ
वंचित बहुजन युवा आघाडी ने मनपा आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि. 15 – अमरावती व बडनेरा शहर में रहनेवाले विभिन्न समाजो के जरुरतमंदो को रमाई आवास योजना का लाभ त्वरीत प्रदान किया जाए इस आशय की मांग का ज्ञापन वंचित बहुजन युवा आघाडी द्वारा मनपा आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर की गई. इस ज्ञापन में मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे को बताया गया कि, अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत अमरावती व बडनेरा शहर में रहनेवाले मुस्लिम समाज बंधुओं हेतु मनपा द्वारा अब तक कोई भी आवास योजना नहीं चलाई गई. ऐसे में जरुरतमंद मुस्लिम समाज बंधुओं को भी रमाई आवास योजना में शामिल करते हुए उन्हें सरकारी घरकुलों का लाभ दिया जाए.
इसके साथ ही प्रभाग क्रमांक 10 बेनोडा अंतर्गत लुंबिनीनगर एवं एमआयडीसी अंतर्गत निंभोरा परिसर में विगत कई वर्षो से रहनेवाले नागरिकों को भी रमाई आवास योजना का लाभ देते हुए उन रिहायशी बस्तियों में मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. ज्ञापन सौंपते समय वंचित बहुजन युवा आघाडी के शहराध्यक्ष सुरेश तायडे सहित मंगेश जामनिक, प्रभू तायडे, असद खान, सुनील गायकवाड व पुरुषोत्तम बागडी आदि उपस्थित थे.