जरुरतमंद विद्यार्थियों को दिया जाएगा दस पुस्तिकाओं का संच
डॉ. पंजाबराव देशमुख अकादमी मिशन का उपक्रम
अमरावती/ दि.18 – स्पर्धा परीक्षा क्षेत्र में सदैव सेवा देने वाली डॉ. पंजाबराव देशमुख आयएएस अकादमी मिशन व्दारा शिवजयंती के उपलक्ष्य में जरुरतमंद विद्यार्थियों के लिए दस पुस्तिकाओं का प्रकाशन किया गया है. जिसमें दस पुस्तिकाओं का संच जरुतमंद विद्यार्थियों को नि:शुल्क दिया जाएगा. इन पुस्तिकाओं में सुप्रसिद्ध समाजसेविका पद्मश्री स्व. सिंधुताई सपकाल की आई सहित छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन कार्य प्रेरणा स्पर्धा की डॉ. पंजाबराव देशमुख के जीवन व कार्य, सक्सेस स्टोरी आयएएस, आपीएस ऑफीसर भाग-1, भाग-2, हम होंगे कामयाब आदि पुस्तकों का समावेश है.
यह सभी पुस्तिकाएं स्पर्धा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को दी जाएगी. 11 फरवरी से सतत 9 दिनों तक शिवजयंती व्याख्यानमाला का आयोजन मिशन व्दारा किया गया है. स्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए 11 से 19 फरवरी तक स्पर्धा परीक्षा संस्कार शिविर का भी आयोजन किया गया है. साथ ही शिवजयंती के उपलक्ष्य में शिवराय के जीवन व कार्य विषय पर निबंध स्पर्धा का भी आयोजन किया गया है. इसी दिन स्पर्धा परीक्षा का पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा. जिन विद्यार्थियों को पुस्तिका चाहिए वे पुस्तिका के लिए व अन्य जानकारी के लिए मिशन के संचालक डॉ. गणेशचंद कोठाले के मो. न. 9890967003 पर संपर्क करे ऐसा आवाहन मिशन आयएएस की ओर से किया गया.