प्रापर्टी के विवाद पर चाचा पर भतीजों ने किया हमला

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – स्थानीय नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन अंतर्गत जुनी बस्ती मालीपुरा, रहाटगांव में प्रभाकर गोविंद खडसे के घर के परिसर में उनके भाई त्र्यंबक खडसे ने मकान का बांधकाम शुरु किया. प्रभाकर व उसके तीन भाईयों के बीच प्रापर्टी को लेकर विवाद शुरु है. इस कारण प्रभाकर ने उनके भाई को कागजात के बारे में पूछताछ की. इस बात को लेकर उनमें कल दोपहर के समय विवाद हुआ और प्रभाकर के भतीजे संतोष त्र्यंबक खडसे ने बांधकाम करना शुरु रखा. जिसे प्रभाकर ने मनाई की तब संतोष खडसे, विवेक राजू खडसे और पवन मनोहर खडसे ने प्रभाकर से मारपीट की और संतोष ने अपने पास का चाकू निकालकर प्रभाकर को मारने का प्रयास किया. जख्मी प्रभाकर को इर्विन अस्पताल के वार्ड नंबर 16 में भर्ती किया गया है. पुलिस ने यह मामला दफा 324, 34 के तहत दर्ज किया है.