केंंद्र सरकार के नए कानून से नष्ट होगी कृषि उपज मंडी की व्यवस्था
कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष किशोर बोरकर ने कहा
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३ – केंद्र शासीत भाजपा सरकार द्वारा संसद में असंसदीय मार्ग से कृषि विषय तीन प्रस्ताव पारित किए गए है. यह व्यापारी व कंपनिया को लाभ पहुंचाने के लिए किए गए है. इस कानून की वजह से देश में स्थित कृषि उपजमंडियों की व्यवस्था नष्ट हो गई. भाजपा ने यह कानून षडयंत्र कर लागू किए है. ऐसा आरोप शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष किशोर बोरकर ने लगाया.
कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बोरकर स्थानीय कृषि उपज मंडी जूनी बस्ती बडनेरा में आयोजित हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में बोल रहे थे. किशोर बोरकर ने आगे कहा कि ९ नंवबर को राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के नेतृतव में देश् के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को करोडो किसानों के हस्ताक्षर का निषेध पत्र सौंपा जाएगा और इस कानून का विरोध किया जाएगा.
इस अवसर पर मना में कांग्रेस नेता बबलू शेखावत, पूर्व महापौर तथा पार्षद विलास इंगोले, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रज्जू बाबा, सलीम भाई मीरावाले, भैय्या साहब निचड, डॉ. वसंत लुंगे, जबैद, महेश येते, सुरेश रतावा, सुरेश इंगले, सुरेश मावदे, उत्तमराव भैसने, संजय बोबडे, प्रकाश पहुरकर, शेख नूर,देवदत्त गेडाम, भोजा रायलीवाले, समीर जवंजाल, योगेश बुंदेले, रामभाउ चौधरी, अतुल कालपांडे, हुसैन बगदादी, अभिषेक अलकरी उपस्थित थे.