बाजार समिती में बढी नये चने की आवक
अमरावती/दि.16– न्यूनतम समर्थन मूल्य से 500 रूपये कम भाव मिलने के बावजूद इस समय बाजार समिती में नये चने की आवक बढ गई है. विगत सोमवार को स्थानीय फसल मंडी में कूल 31 हजार 492 बोरे अनाज की आवक हुई. जिसमें 18 हजार 667 बोरे चने व 8 हजार 13 बोरे तुअर का समावेश रहा. नाफेड द्वारा गारंटीमूल्य से खरीदी करने के बाद भूगतान में विलंब होने की वजह से अब बाजार समिती में किसानों द्वारा बडे पैमाने पर अपनी उपज को लाकर बेचा जा रहा है.
बता दें कि, इस बार तुअर के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 6 हजार 300 रूपये घोषित किया गया है और निजी व्यापारियों द्वारा भी लगभग इसी दर पर तुअर की खरीदी की जा रही है. जिसके चलते तुअर उत्पादक किसान झटपट भूगतान प्राप्त करने हेतु अपनी उपज को फसल मंडी में लाकर निजी व्यापारियों को बेच रहे है. वही दूसरी ओर सोयाबीन के दाम लगातार बढ रहे है. जिसके चलते किसानों ने अपने पास सोयाबीन का स्टॉक कर रखा है और सभी गोदाम सोयाबीन से फुल रहने के चलते चने को संग्रहित करने हेतु जगह नहीं बची है. ऐसे में चने को बाजार में बिक्री हेतु लाया जा रहा है. इस बार चने के लिए 5 हजार 230 रूपये का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया है. जिसकी तुलना में इस समय चने को 500 रूपये का कम दाम मिल रहा है, लेकिन भूगतान नकद मिलने के चलते किसान अपने चने को फसल मंडी में लाकर बेच रहे है.
* फसल मंडी में आवक व दरें
कृषि उपज दर (प्रति क्विं.) आवक (पोते/क्विं.)
चना 4,350-4,750 18,677
तुअर 6,100-6,611 8,013
सोयाबीन 6,700-7,150 4,210
कपास 9,500-10,350 200
गेहू 2,050-2,150 572
ज्वारी 1,250-1,500 20