अमरावतीमुख्य समाचार

नए अविष्कार युवाओं ने करने चाहिए-डॉ. तारेंद्र लाखनकर

अभिजीत मेन अकादमी के कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नासा के वैज्ञानिक की सलाह

अमरावती/दि.29- विविध क्षेत्र (अभ्यासक्रम) में आगे बढनेवाले युवाओं ने नए अविष्कार करना चाहिए. इसके लिए यह मायने नहीं रखता कि वह छोटे गांव अथवा गरिब परिवार से है. दिल में जिद्द रही तो हर लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है. ऐसा प्रतिपादन नासा के वैज्ञानिक डॉ. तारेंद्र लाखनकर ने यहां अभिजीत मेन अकादमी व्दारा विद्यार्थियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा.
स्थानीय शेगांवनाका स्थित अभियंता भवन में गुरुवार को सुबह आयोजित कार्यक्रम में डॉ. तारेंद्र लाखनकर प्रमुख वक्ता के रुप में बोल रहे थे. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में डॉ. वी.टी. इंगोले उपस्थित थे. इसके अलावा गणेश बारब्दे, एड. विजय गणेशे, डॉ. संजय धोपटे, डॉ. गजेंद्र बमनोटे व डॉ. शरद मोहोड भी उपस्थित थे.
नासा के वैज्ञानिक डॉ. तारेंद्र लाखनकर ने ‘नासा जैसी वैश्विक संस्थाओं में संशोधन के लिए विद्यार्थियों हेतु अवसर’ विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि, वह एक छोटे से गांव से है. पांच भाई व माता-पिता के साथ गरिब परिस्थिति में संघर्ष करते हुए उन्होंने अपने संशोधन की शुरुआत करते हुए नासा तक उडान भरी. इस कारण गरिब परिवार के युवा भी आगे बढ सकते है. युवाओं ने नए अविष्कार करने ही चाहिए. उन्होंने अपनी सफलता का विस्तृत ब्यौरा विद्यार्थियों के सामने विषद किया. इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों के विभिन्न सवालों के जवाब भी शालिनता से दिए. उन्होेंने अभिजीत अकादमी के विद्यार्थियों के लिए आवश्यकता पडने पर हर संभव सहायता करने की बात कही. इस अवसर पर डॉ. वी.टी. इंगोले ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. प्रास्ताविक अकादमी के प्राध्यापक अभिजीत मेन ने किया. संचालन मिलिंद पाटणकर व प्राध्यापक मिलिंद जाजू ने किया. यह आयोजन अभिजीत मेन अकादमी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनिर्यस इंडियन वॉटर वर्क एसोसिएशन की तरफ से आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए अकादमी के प्रा. अभिजीत मेन, प्रा. नितिन जाजू, प्रा. अनिकेत गणेशे तथा उनके सहयोगी दल ने अथक परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button