अमरावती

नये नियम से बढेगी रेलयात्रियों की दिक्कतें

अपनी आरक्षित सीट पर 10 मिनट की देरी से पहुंचना पडेगा भारी

* 10 मिनट में ही टीसी किसी अन्य यात्री को अलॉट कर देगा सीट
अमरावती/दि.3 – यदि आप रेल्वे में टिकट आरक्षित करते हुए यात्रा कर रहे है, तो आप को अपनी आरक्षित सीट पर ट्रेन छूटने के बाद 10 मिनट के भीतर पहुंचना आवश्यक होगा. अन्यथा आपकी आरक्षित सीट को टीसी द्बारा किसी अन्य यात्री को आवंटित कर दिया जाएगा. रेल्वे के इस नये नियम की वजह से रेल यात्रियों के लिए दिक्कतें बढ सकती है. क्योंकि इससे पहले जिस स्टेशन से टिकट आरक्षित किया गया है, उसके अगले स्टेशन से भी यात्री ट्रेन पकडकर अपनी आरक्षित सीट पर पहुंच सकता था. लेकिन अब ऐसा करना मुश्किल होगा.
उल्लेखनीय है कि, यात्री ने जिस रेल्वे स्टेशन से टिकट आरक्षित किया है, उस रेल्वे स्टेशन से आगे सबसे पहले पडने वाले रेल्वे स्टेशन से भी यात्री को अपने आरक्षित सीट पर बैठने की इससे पहले सुविधा मिला करती थी. इसके चलते वह अपनी सीट पर अपना हक जता सकता था. कई बार लोगबाग जिस स्टेशन से टिकट आरक्षित और उन्हें ट्रेन में बोर्डिंग करना है, उस स्टेशन की बजाय यात्रा मार्ग पर आगे पडने वाले पहले रेल्वे स्टेशन पर पहुंचकर अपनी ट्रेन पकडते थे औरआरक्षित सीट पर पहुंचते थे. लेकिन अब आरक्षित सीट को लेकर रेल्वे प्रशासन ने अपने नियमों में बदलाव कर दिया है. जिसके तहत यात्री ने जिस रेल्वे स्टेशन से टिकट आरक्षित किया है. उसे उसी रेल्वे स्टेशन से ट्रेन में पहुंचकर अपनी सीट पकडना अनिवार्य रहेगा. यदि ट्रेन छूटने के बाद तय सीमा के भीतर कोई यात्री अपनी आरक्षित सीट पर टीसी को दिखाई नहीं देता है, तो वह उस सीट का आरक्षण किसी अन्य यात्री को भी दे सकता है.

* मुसीन पर यात्रियों की होती है ऑनलाइन हाजिरी
ज्ञात रहे कि, रेल्वे में आरक्षण की जानकारी अब ऑनलाइन तरीके से दर्ज होती है. जिसके तहत टीसी को भी विशेष तरह की मशीने दी गई है. जिसके जरिए अब टीसी चलती ट्रेन में आरक्षित सीट पर संबंधित यात्री आया है अथवा नहीं, इसका तस्दीक करने के बाद यदि 10 मिनट तक आरक्षित सीट पर आरक्षण रहने वाला यात्री नहीं आता, तो उस सीट पर दूसरे यात्री के लिए आवंटित कर सकता है. ऐसा अधिकार टीसी को दिया गया है.

* नियमों का पालन जरुरी
यात्री ने जिस रेल्वे स्टेशन से अपना टिकट आरक्षित किया है, उसे उसी रेल्वे स्टेशन से अपनी ट्रेन में अपनी आरक्षित सीट पर बैठना होगा अन्यथा ऐसा नहीं होने पर उसके आरक्षण को रद्द मानकर उक्त सीट टीसी अन्य यात्री को दे देगा.
– पी. के. सिन्हा,
स्टेशन मास्टर, बडनेरा.

Back to top button