
अमरावती/दि.21– इस समय समुद्र सतह से करीब डेढ किमी की उंचाई पर छत्तीसगढ राज्य के उपरी हिस्से में चक्रावाती हवाएं बह रही है. जिसके प्रभाव की वजह से विदर्भ क्षेत्र में ग्रीष्म लहर का प्रभाव कुछ कम हुआ है और अगले पांच दिनों तक विदर्भ क्षेत्र में ग्रीष्म लहर आने की कोई संभावना नहीं है. वही चक्रावाती हवाओं और पूर्वी दिशा की ओर से आनेवाली भाप युक्त हवाओं की वजह से विदर्भ क्षेत्र में कुछ स्थानों पर बारिश होने का भी अनुमान है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए स्थानीय मौसम विज्ञानी प्रा. अनिल बंड ने बताया कि, 21 मार्च को नागपुर, वर्धा, भंडारा, गोंदिया व गडचिरोली जिलों में एक-दो स्थानों पर हलके स्तर की बारिश हो सकती है और कुछेक स्थानों पर तेज गडगडाहट के साथ भी पानी बरस सकता है. वही 22 से 24 मार्च के दौरान मौसम पूरी तरह खुला रहेगा. पश्चात 25 मार्च को यवतमाल सहित पूर्वी विदर्भ क्षेत्र में कुछ स्थानों पर हलके व मध्यम स्तर की बारिश होने का पूरा अनुमान है. पश्चात 26 से 28 मार्च के दौरान मौसम पूरी तरह से खुला रहेगा. इस दौरान गरमी का प्रमाण कुछ हद तक कम रहेगा.