अमरावती

समाज की सामूहिक रचना का लाभ अगली पीढी को मिले

कलार महासभा में डेप्यूटी सीएम फडणवीस का कथन

अमरावती/दि.6 – समाज द्बारा बनाई गई सामूहिक रचना के हम सभी लाभार्थी है. इसका एक लाभ आने वाली पीढी को भी किसी तरह से मिलता रहे. इस बात के लिए सभी ने एकजूट होकर काम करना चाहिए. तथा जाति व उपजाति को भुलकर समाज का बृहद परिवार के तौर पर विचार किया जाना चाहिए. इस आशय का प्रतिपादन राज्य के उपमुख्यमंत्री व जिला पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्बारा किया गया.
गत रोज स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में अखिल भारतीय कलवार, कलाल, कलार महासभा की ओर से आयोजित समाज सम्मेलन व परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उपरोक्त प्रतिपादन किया. इस अवसर पर सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, विधायक प्रताप अडसड, पूर्व विधायक केशवराव मानकर, महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकरभाई पटेल, दीपक जयस्वाल, डॉ. बी.आर. काकपुरे, निवेदिता चौधरी, किरण पातुरकर आदि मान्यवर उपस्थित थे.
इस समय उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, कलाल समाज की महर्षी भृगुल से बडी परंपरा है. कलाल समाज के नागरिकों ने विविध क्षेत्रों में पदार्पण कर सफलता प्राप्त की है. यह समाज अन्य सभी समाज के साथ मधुर संबंध रखे हुए है. समाज की प्रगति के लिए संगठन आवश्यक है. समाज की ‘इको सिस्टिम’ व्यक्ति को आगे बढाकर उसकी प्रगति में सहायता करती है. इस प्रगति के बाद हमने भी समाज के प्रति योगदान देना चाहिए. समाज के कृतज्ञता को समाज कार्य से वापस लौटाना चाहिए. समाज की उपजाति समाप्त कर सामाजिक एकता बनाए रखने का कलाल कलार महासभा संस्था का लक्ष्य प्रशंसनीय है. सभी समाज के सभी लोगों का विकास होगा तब भारत का विकास होगा. इसके लिए सामाजिक संगठन मजबूत रहना आवश्यक है, मजबूत समाज संगठना व्दारा हम समाज की समस्याएं सहयोग से हल कर सकते है. इसके लिए समाज बंधुओं व्दारा स्वयं प्रेरणा से आगे आने की आवश्यकता है.
इस कार्यक्रम में महासभा के राष्ट्रीय महासचिव किशोर भगत, कोषाध्यक्ष मनीष राय, सचिव ललित समदुरकर, प्रदेश अध्यक्ष कमल मालवीय, महिला प्रदेशाध्यक्ष अनीता मावले तथा अजय चितौडे, हरिशचंद्र कलाल (राजस्थान), रामचंद्र शाह (नेपाल), विजय राउत, किशोर सावले, दीपक राउत, जिलाध्यक्ष सुरेश मालवीय, कोसरे कलाल समाज संगठन के अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी, अरुण शेंडे, अनिल मानकर, संजय जयस्वाल, मिनल दखने व प्रा. महादेव उके सहित कलावार, कलाल व कलार समाजबंधु बडी संख्या में उपस्थित थे. महासभा में संचालन व आभार प्रदर्शन प्राजक्ता राउत ने किया.

* विविध क्षेत्रों में प्रगति कर रहा कलाल समाज
– सांसद डॉ. अनिल बोंडे का सराहनापूर्ण प्रतिपादन
कलाल समाज की प्रगति बाबत बोलते हुए सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि कलाल समाज यह उद्योग, शिक्षा तथा विविध क्षेत्र में प्रगतिपथ पर है. समाज की एकता यह समाज को आगे ले जाने में सहायक साबित होती है. सामूहिक उपवर युवक-युवती महासम्मेलन के कारण आर्थिक तथा समय की बचत होती है. कलाल समाज व्दारा आगे भी सामाजिक एकता कायम रख सफलता की दौड शुरु रखनी चाहिए, ऐसी शुभेच्छा भी इस अवसर पर डॉ. अनिल बोंडे ने दी.

* अनेकों समाजबंधुओं का हुआ सत्कार
इस आयोजन के दौरान अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार महासभा की तरफ से ‘कलाल रत्न’ के रुप में डॉ. ओंकारराव बिहाडे, आनंद भामोरे, पी.बी. उके, राजेंद्र डांगे का सत्कार किया गया साथ ही ‘कलाल गौरव’ के रुप में डॉ. आषीश डगवार, लक्ष्मीनारायण मालवीय, डॉ. चित्तरंजन गांगडे, रामकृष्णराम मेश्राम व श्यामलाल चौथमल तथा ‘कलाल श्री’ के रुप में बबनराव पेलागडे, मोहनलाल जयस्वाल, वैभव फरकुंडे, अनिल मालवीय, शेषराव सहारे व उज्जवल सामुद्रे का सत्कार किया गया. ‘कलाल श्रीमती’ के रुप में वीणा पटले, स्नेहा राय, माधुरी घोसेकर, प्राजक्ता पातुर्डे का सत्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button