अमरावतीमुख्य समाचार

अगले सोमवार जिप की आमसभा रहेगी निर्णायक

रद्द नियोजन पर दुबारा होगा अमल

* विपक्षी सदस्यों ने भी कसी कमर

अमरावती/दि.4- प्राधान्यक्रम की अनदेखी के चलते रद्द किये गये कामोें की ऐवज में दूसरे काम नियोजीत करने की गतिविधियां जिला परिषद में तेज हो गई है. जिसे लेकर आगामी सोमवार 10 जनवरी को आयोजीत होनेवाली जिला परिषद की आमसभा में काफी महत्वपूर्ण निर्णय लिये जा सकते है. वहीं दूसरी ओर ऐसे किसी निर्णय अथवा प्रस्ताव का विरोध करने हेतु विरोधियों द्वारा भी जबर्दस्त तरीके से कमर कसी गई है. अत: अब सभी का ध्यान इस आमसभा की ओर लगा हुआ है.
बता दें कि, जिला परिषद के सत्तापक्ष द्वारा किया गया 135 करोड रूपयोें का नियोजन प्राधान्यक्रम के अनुसार नहीं रहने का आरोप लगाते हुए जिप के विपक्षी सदस्यों द्वारा संभागीय आयुक्त के पास याचिका दाखिल की गई थी और इन कामों को रद्द करने की मांग की गई थी. जिसके बाद विभागीय आयुक्त द्वारा दस्तावेजोें की जांच-पडताल करते हुए इसमें से 54 कामों को रद्द करने का निर्देश दिया गया था. जिसे जिला परिषद के सत्ता पक्ष हेतु काफी बडा झटका माना गया. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष रविंद्र मुंदे व योगिनी जयस्वाल ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर करते हुए पूरे नियोजन को रद्द करने की मांग की. ऐसे में न्यायालय द्वारा पूरे नियोजन पर ही ब्रेक लगाये जाने की संभावना को देखते हुए सत्ताधारी पक्ष द्वारा आगामी 10 जनवरी को जिला परिषद की विशेष आमसभा बुलाई गई है और इस सभा में रद्द किये गये कामों की बजाय उसी कीमत के दूसरे कामों का नियोजन किया जाना है. किंतु विपक्षी सदस्यों द्वारा इसका विरोध करने की भी पूरी तैयारी कर ली गई है.

Related Articles

Back to top button