अमरावतीमहाराष्ट्र

जिला परिषद का अगला अध्यक्ष भाजपा से होगा

सांसद अनिल बोंडे का बड़ा बयान

* येवदा जि.प.से रिकार्ड तोड मतों से कमल खिलेगा
* भाजपा विधायकों का सम्मान समारोह
येवदा/दि.8– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 80 करोड़ नागरिकों को आवास का लाभ दिलाया. किसान सम्मान योजना, मुफ्त राशन, हर घर तक पाइप लाइन से जल, शौचालय योजना आदि उपलब्ध कराकर समग्र विकास किया गया. उन्होंने विकास करते समय कभी जाति का विचार नहीं किया. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कर रही है. इसलिए, जनता जनार्दन सरकार के प्रदर्शन से संतुष्ट है इसलिये अमरावती जिला परिषद का अगला अध्यक्ष भाजपा से होगा, ऐसा बयान तहसील के येवदा में सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने दिया. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि येवदा जिला परिषद से भी रिकॉर्ड तोड वोटों से पहिली बार भाजपा का कमल खिलेगा.
भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के लिए शनिवार 5 अप्रैल को दर्यापुर तालुका के येवदा में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. इस समय सांसद अनिल बोंडे बोल रहे थे. कार्यक्रम में डॉ. वसुधा बोंडे, विधायक प्रतापदादा अडसड, विधायक राजेश वानखड़े, आरती वानखड़े, छाया दंडाले, पूर्व विधायक रमेश बुंदिले, मोहन जाजोदिया, राजेश मुंदड़ा, कमलजीत कौर, विधानसभा अध्यक्ष गोपाल चंदन, मदन बैस्कर, उमेश भोंडे, रवींद्र ढोकणे, सरपंच अमानुल्लाह खा, नकुल सोनटक्के, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष संजय वाघमारे, माला डोईफोडे, महिला मोर्चा शाखा प्रमुख छाया टोलमारे, किरण देशमुख, मनोज पाथरकर, युवा मोर्चा अध्यक्ष मयूर वंदे, संजय पाठक, कीर्ति बाघेले, विशाल माहुलकर, हृषिकेश इंगले, वसंत रेवस्कर सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता, बूथ प्रमुख और शक्ति केंद्र प्रमुख उपस्थित थे.
इस बीच, डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि अमरावती में भाजपा के पांच विधायक चुने गए हैं. चूंकि दर्यापुर में भाजपा का कोई विधायक नहीं है, इसलिए इस निर्वाचन क्षेत्र के विकास की पूरी जिम्मेदारी मेरी है. उन्होंने यह भी कहा कि वे इस क्षेत्र में सड़क, पानी शौचालय, आवास, ग्रामीण सड़कें, राज्य सड़कें, मंदिरों के परिवर्तन सहित सभी सुविधाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
* जनसेवा का व्रत लेकर काम करते रहेंगे
ेइस बीच, अभिनंदन समारोह पर प्रतिक्रिया देते हुए तिवसा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश वानखड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समाज के अंतिम तबके के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. उनके पदचिन्हों पर चलते हुए भाजपा का हर विधायक गरीब नागरिकों की मदद के लिए तत्पर रहेगा. राजेश वानखड़े ने इस अवसर पर यह भी कहा कि उन्होंने जो समाज सेवा का व्रत लिया है, उसे वे जारी रखेंगे.
* किसानों को केन्द्र बिन्दु बनाकर जन सेवा
कृषि प्रधान देश की आत्मा किसान है. किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान सम्मान योजना के माध्यम से किसानों को बड़ी राहत प्रदान की है. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी राज्य में किसानों के विकास पर ध्यान केंद्रित किया है. इसलिए धामणगांव रेलवे क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड़ ने कार्यक्रम के दौरान आश्वासन दिया कि हम हमेशा किसानों को केंद्र में रखकर लोगों की सेवा करेंगे.

 

Back to top button