राजकमल चौराहे से डेरा डाले बैठे घुमंतूओं को खदेडा
कोतवाली पुलिस की रविवार की रात मुहिम

अमरावती/दि.21– कोतवाली और शहर यातायात पुलिस तथा मनपा के अतिक्रमण तोडू दस्ते ने एक साथ अभियान चलाते हुए रविवार की रात राजकमल चौक से राजापेठ चौराहे तक डेरा जमाए बैठे घुमंतूओं को शहर से बाहर खदेड दिया. साथ ही उनके पास से घरेलू इस्तेमाल का और उनके द्वारा बिक्री किए जानेवाले साहित्य को जब्त कर लिया गया. इस अभियान के दौरान अश्लील हरकतें कर रहे प्रेमीयुगल को भी फटकार लगाई गई.
अमरावती शहर में पिछले कुछ दिनों में 6 हत्या की घटनाएं घटित हुई है. विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां जारी रहते संगीन घटनाएं घटित होने से शहर में दहशत का वातावरण है. साथ ही दिपावली के त्यौहार के मुंहाने पर राजकमल चौराहो पर घुमंतूओं के कारण यातायात में नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है और उनके द्वारा चौराहों पर फैलाई जा रही गंदगी से परिसर के व्यवसायी सहित आम नागरीक त्रस्त है. इसके चलते पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने कोतवाली पुलिस को पूरी रात अभियान चलाकर घुमंतूओं के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इस आदेश के तहत कोतवाली के थानेदार मनोहर कोटनाके ने शहर यातायात पश्चिम विभाग की निरीक्षक रिता उईके व मनपा अतिक्रमण विभाग के साथ मिलकर रविवार 20 अक्तूबर की रात जम्बो अभियान चलाया. पुलिस के दल ने सर्वप्रथम राजकमल और राजापेठ चौराहे पर डेरा जमाए बैठे घुमंतूओं को परिवार सहित शहर से बाहर निकाल दिया और उनके द्वारा इस्तेमाल की जा रही घरेलू सामग्री और बिक्री का साहित्य जब्त कर लिया. इस दौरान पुलिस ने रेलवे स्टेशन चौक के उडानपुल, इर्विन से राजापेठ के तरफ जानेवाले उडानपुल, सायंसकोर व नेहरु मैदान परिसर के मार्गो पर दुपहिया खडी कर अश्लील हरकते करनेवाले प्रेमीयुगलों को भी पकडकर कडी हिदायत दी. दिवाली का त्यौहार और विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह अभियान लगातार जारी रहनेवाला है.