जानदार और शानदार रही प्रहार के प्रत्याशी दिनेश बूब की नामांकन सभा व रैली
जिले भर से हजारों लोगों का हुजुम उमडा
* समाज के सभी घटकों की दिखी मौजूदगी
* नेहरु मैदान से हुआ था रैली का शुभारंभ
* रैली का इर्विन चौराहे पर हुआ समापन
* करीब 20 हजार लोगों की थी मौजूदगी
* लगभग डेढ किमी की रही रैली की लंबाई
अमरावती/दि.3 – अमरावती संसदीय सीट से प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी रहने वाले दिनेश बूब का नामांकन दर्ज करने हेतु और दिनेश बूब की दावेदारी का समर्थन करने हेतु आज स्थानीय नेहरु मैदान पर नामांकन सभा का आयोजन करने के साथ ही नेहरु मैदान से लेकर इर्विन चौराहे तक नामांकन रैली का भी आयोजन किया गया था. जिसमें शहर सहित जिले भर के हजारों लोगों का हुजुम उमडा. साथ ही इस समय समाज के सभी घटकों की मौजूदगी भी दिखाई दी.
आज दोपहर करीब डेढ बजे के आसपास नेहरु मैदान पर नामांकन व प्रचार सभा का प्रारंभ हुआ. इस समय मंच पर प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष व विधायक बच्चू कडू, मेलघाट क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल, प्रहार पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी दिनेश बूब, वरिष्ठ समाजसेवी एड. आर. बी. अटल, महानगर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश जैन, पूर्व नगराध्यक्ष भैय्यासाहब लंगोटे व रहमान भाई, पूर्व सभापति मंगेश देशमुख व राजेश वाटाणे, पूर्व पार्षद प्रवीण पाटिल, पूर्व जिप सदस्य संजय देशमुख, प्रहार पार्टी के कार्याध्यक्ष बल्लू जवंजाल, जिला प्रमुख छोटू महाराज वसू, संपर्क प्रमुख गोलू पाटिल, पूर्व शहर प्रमुख चंदू खेडकर, धारणी फसल मंडी के सभापति रोहित पटेल, चांदूर बाजार मंडी के सभापति राजेंद्र येउल, अचलपुर मंडी के सभापति राजेंद्र गोरले तथा नंदकिशोर कलंत्री सहित सभी तहसीलों के सहकार क्षेत्र के दिग्गज नेता एवं अनेकों गणमान्य एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे. इस समय प्रहार जनशक्ति पार्टी के रविकिरण पाटिल व बल्लू जवंजाल ने संचालन किया.
इस सभा में विधायक बच्चू कडू व राजकुमार पटेल तथा पार्टी के प्रत्याशी दिनेश बूब सहित पूर्व नगराध्यक्ष रहमान भाई के समयोचित भाषणों के उपरान्त तिरंगे झंडे का पूजन किया गया. जिसके उपरान्त रैली का प्रारंभ हुआ. नेहरु मैदान से निकली यह रैली राजकमल चौक व श्याम चौक होते हुए जयस्तंभ चौक पर पहुंची. जहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले पर माल्यार्पण किया गया. इसके उपरान्त यह रैली जयस्तंभ चौक से आगे बढकर मालवीय चौक होते हुए इर्विन चौराहे पर पहुंची. जहां पर संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले पर माल्यार्पण करते हुए इस रैली का समापन किया गया. इस दौरान करीब 20 हजार लोगों की भीड नेहरु मैदान से पैदल चलते हुए इर्विन चौराहे तक पहुंची. इस रैली की लंबाई करीब डेढ किमी के आसपास थी और जब रैली का अगला सिरा इर्विन चौराहे पर पहुंच चुका था, तो रैली का पिछला सिरा जयस्तंभ चौक के ही आसपास था.
इस रैली में शामिल सभी लोग पैदल ही चल रहे थे. वहीं रैली में करीब 3 ट्रैक्टर भी शामिल किये गये थे. जिन पर लाउड स्पीकर लगाकर ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ का गीत बजाया जा रहा था. साथ ही इस रैली में शामिल लोगों द्वारा ‘जय भवानी, जय शिवाजी’, ‘हर-हर महादेव’, ‘भारतमाता की जय’ तथा ‘चुनाव नहीं जनांदोलन है’ के नारे लगाये गये.
* शीतल बूब पूरा समय रैली में चली पैदल
विशेष उल्लेखनीय है कि, इस नामांकन सभा व रैली में प्रहार पार्टी के प्रत्याशी दिनेश बूब की धर्मपत्नी शीतल बूब भी शामिल हुई और उन्होंने नेहरु मैदान से निकली इस रैली में हिस्सा लेते हुए इर्विन चौक तक महिलाओं के साथ पदयात्रा भी की. इस समय सैकडों महिलाओं के साथ शीतल बूब को भी रैली में शामिल होकर पैदल चलता देख रैली में शामिल सभी लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखा गया. साथ ही रैली का स्वागत करने हेतु सडक के दोनों ओर उपस्थित लोगों ने भी शीतल बूब का जल्लोषपूर्ण स्वागत करते हुए उनका अभिवादन भी किया.
* कडू, पटेल व बूब को कंधे पर उठाकर मंच तक ले गये कार्यकर्ता
नेहरु मैदान पर आयोजित नामांकन सभा में उपस्थित रहने हेतु पहुंचे विधायक बच्चू कडू व राजकुमार पटेल सहित प्रहार पार्टी के प्रत्याशी दिनेश बूब को प्रहार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कंधे पर उठा लिया और उन्हें कंधे पर उठाकर ही मंच पर पहुंचाया गया. जिसके बाद नामांकन सभा का प्रारंभ हुआ.