जबरिया चोरी का कुख्यात आरोपी चढा पुलिस के हत्थे
फ्रेजरपुरा पुलिस के दल ने किया गिरफ्तार, 85 हजार का माल भी जब्त
अमरावती /दि.9- स्थानीय मंगलधाम सोसायटी के पास विगत 3 जनवरी की दोपहर 3.30 बजे के आसपास विलास नगर परिसर में रहने वाले प्रदीप उर्फ मयुरेश खंडारे को चाकू का धाक दिखाकर उनकी सुजुकी एक्सेस दुपहिया व मोबाइल छिन लेने के मामले की जांच करते हुए फ्रेजरपुरा पुलिस ने कृष्ण प्रमोद सुर्यवंशी (19, महेंद्र कालोनी) नामक कुख्यात व पेशेवर आरोपी को धर दबोचा है. जिसके पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक विलास नगर के कपीलवस्तु नगर में रहने वाले प्रदीप उर्फ मयूरेश खंडारे विगत 3 जनवरी को दोपहर 3.30 बजे के आसपास मंगलधाम सोसायटी की ओर से आ रहे थे. तभी टेकडी के पास कृष्ण चव्हाण ने कोई कारण नहीं रहने के बावजूद उन्हें चाकू का धाक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. साथ ही उनकी सुझुकी अक्सेस दुपहिया क्रमांक एमएच-27/डीजी-7413 व उनका विवो कंपनी का मोबाइल छीनकर भाग गया. प्रदीप खंडारे द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर जांच करते हुए फ्रेजरपुरा पुलिस ने कृष्ण सूर्यवंशी को खोज निकाला तथा उसके पास से प्रदीप खंडारे का दुपहिया वाहन व मोबाइल जब्त किया.
पता चला है कि, कृष्ण सूर्यवंशी का नाम पहले से ही पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, घातक हथियारों का धाक दिखाकर दहशत निर्माण करने व वाहनों को आग लगाने जैसे कई संगीन मामले दर्ज है. ऐसे में पुलिस ने कृष्ण सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया है.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर व सागर पाटिल तथा फ्रेजरपुरा विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त कैलास पुंडकर के मार्गदर्शन व फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन के थानेदार नीलेश करे के नेतृत्व में पीआई नीलेश गावंडे, पीएसआई राहुल महाजन, पोहेकां सुभाष पाटिल, नापोकां शशिकांत गवई व सचिन बोरकर, पोकां सागर चव्हाण व जावेद पटेल द्वारा की गई.