अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कुख्यात आरोपी को देर रात दबोचा

रहमत नगर में आसिफ पंजा पर दबिश

* दो माह पहले चांदनी चौक पर हुआ था गोलीबार
अमरावती/ दि. 22 – शहर पुलिस की अपराध शाखा ने शुक्रवार देर रात विशेष ऑपरेशन क्रियान्वित कर रहमत नगर से कुख्यात बदमाश आसिफ पंजा (28) को उसके घर से दबोचा. आरोपी से एक रिवाल्वर और चायना चाकू बरामद हुआ है. पुलिस का कहना है कि कुछ माह पहले चांदनी चौक में हुए दो गुटों के झगडे और गोली बार प्रकरण में आरोपी आसिफ पंजा लिप्त था.
लगी गुप्त खबर
पुलिस को गोपनीय सूत्रों से रिकार्ड बदमाश आसिफ पंजा के रहमत नगर घर आने का पता चला. जिसके बाद सीपी रेड्डी ने अपराध शाखा की निरीक्षक सीमा दातालकर को स्पेशल आूॅपरेशन के निर्देश दिए. आधी रात के बाद 1 बजे के करीब निरीक्षक दातालकर के दल ने होशियारी से रहमत नगर में ऑपरेशन को अंजाम दिया और आरोपी को दबोचा.
नागपुरी गेट में कई मामले
आरोपी आसिफ पंजा को चांदनी चौक गोलीबार प्रकरण में जमानत मिल चुकी है. किंतु उस पर नागपुरी गेट थाने में कई संगीन मामले दर्ज होने और रिकार्ड पर बदमाश होने से उसे पुलिस की अपराध शाखा ने गोपनीय जानकारी पर गत रात दबोचा. आरोपी पर दफा 307 सहित अनेक प्रकरण दर्ज होने का दावा पुलिस ने किया है. रहमत नगर में ऑपरेशन से आधी रात को खलबली मची थी.

Back to top button