* 3-4 के प्रस्ताव लाइन में
अमरावती/दि.25– अमरावती मंडल द्बारा बताई गई पुलिस एक्शन की संभावना खरी साबित हो रही है. पुलिस प्रशासन ने एक और एमपीडीए प्रस्ताव गुरूवार को मंजूर किया. फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी रूपेश उर्फ बिट्टू विनोद वानखडे (23, पंचशील नगर) को एमपीडीए के तहत एक साल के लिए जेल में भेजा गया है. सूत्रों की माने तो अभी भी 3-4 आरोपियों पर एमपीडीए के प्रस्ताव पाइप लाइन में हैं.
उल्लेखनीय है कि रूपेश उर्फ बिटटू पर थाने में गाली गलौच, मारा मारी, अतिक्रमण, घातक शस्त्र रखना, तडीपारी के आदेश का उल्लंघन करना जैसे 16 कैसेस दर्ज हैं. उस पर पहले प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी. उसके बावजूद वह अपराध जगत में सक्रिय रहने से थानेदार नीलेश करे ने एसीपी कैलाश पुंडकर, उपायुक्त सागर पाटिल और कल्पना बारवकर के माध्यम से एपीडीए के प्रस्ताव भेजा. एसीपी शिवाजी बचाटे, निरीक्षक सीमा दातालकर के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के एमपीडीए सेल के सहायक निरीक्षक इमरान नायकवाडे, अंमलदार विनय गुप्ता, अजय मिश्रा, चेतन कराडे, विनोद इंगले ने प्रक्रिया पूर्ण करवाई. सीपी रेड्डी ने 24 अक्तूबर को आदेश जारी किया.