* पुलिस एक्शन का ग्राफ बढा
अमरावती/दि. 29- तिवसा और वरुड क्षेत्र में दहशत मचानेवाले और अनेक प्रकार के अपराधो में लिप्त आरोपी राहुल उर्फ चाटी राजू उर्फ राजेश तडस को एसपी विशाल आनंद की सिफारिश पर एमपीडीए के तहत जिलाधीश ने एक वर्ष के लिए स्थानबद्ध किया है. आरोपी को जेल में डाला गया है. उसे आज वरुड में वॉर्ड क्रमांक 4 से दबोचकर पुलिस ने मध्यवर्ती कारागार अमरावती में डाल दिया.
पुलिस ने बताया कि, आरोपी चाटी राजू पर साथीदारों के साथ बॉडी ऑफेन्स और संपत्ति विरुद्ध के संगीन अपराध दर्ज है. उसी प्रकार पुलिस कार्रवाई का भी आरोपी चाटी राजू खौफ नहीं खाता. वह लोगों में दहशत मचाता, जान से मारने की धमकी देता, गैर-कानूनी रुप से लोगों को जमा कर दंगा करना, अतिक्रमण और सार्वजनिक मालमत्ता का नुकसान जैसे आरोप पुलिस ने चाटी राजू पर रहने की जानकारी दी. कुख्यात को पब्लिक के लिए धोकादायक मानते हुए एसपी आनंद ने उस पर एमपीडीए की कार्रवाई का अनुरोध जिलाधीश से किया था. जिलाधीश सौरभ कटियार ने सभी कानूनी बातों की पडताल कर आरोपी को जेल में डालने के आदेश 28 अक्तूबर को पारित किए. यह कार्रवाई अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक श्रीकांत कडू, उपनिरीक्षक विष्णुपंत राठोड, हेकां अमोल देशमुख, सचिन मिश्रा, मंगेश लकडे, तिवसा के थानेदार प्रदीप शिरस्कार, हेकां अरविंद गावंडे ने की.