अमरावतीमुख्य समाचार

विविध मामलों में वांछित कुख्यात चोर धरा गया

ग्रामीण अपराध शाखा ने की कार्रवाई

* सवा 3 लाख का माल भी किया बरामद
अमरावती /दि.11- वरुड पुलिस थानांतर्गत 7 फरवरी को घटित घरफोडी के मामले की जांच करते हुए ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने मध्यप्रदेश के पांढुर्णा स्थित शास्त्रीवार्ड निवासी कुंदन कालूसिंह (29) नामक कुख्यात चोर को धरदबोचा. जिससे की गई पूछताछ के दौरान वर्ष 2022 से लेकर अब तक वरुड पुलिस थाने सहित बेनोडा, मोर्शी व शेंदूरजनाघाट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित चोरी की करीब 12 वारदातों की गुत्थी सुलझाने में सहायता मिली और इस आरोपी के पास से चोरी की वारदातों में प्रयुक्त मोटर साइकिल सहित 3 लाख 16 हजार 808 रुपए का माल बरामद करने में भी सहायता मिली.
इस आरोपी से ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस द्बारा जिले के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में हाल फिलहाल के दौरान घटित चोरी की वारदातों के संदर्भ मेें पूछताछ की जा रही है. साथ ही उसके अन्य साथियो की भी तलाश की जा रही है. यह कार्रवाई जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, मोर्शी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी नीलेश पांडे के मार्गदर्शन व ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में पीएसआई नितिन चुलपार, एएसआई संतोष मुंदाने, पोहेकां बलवंत दाभने, रवींद्र बावने, राजेश सरकटे, नापोकां चंद्रशेखर खंडारे, रवींद्र वर्हाडे, पोकां दिनेश कनोजिया, पंकज फाटे, कमलेश पाचपोर एवं सायबर सेल के पोकां रितेश वानखडे व सरिता चौधरी द्बारा की गई.

Related Articles

Back to top button